*मुजफ्फरनगर में जहाँ मंगलवार 27 अप्रेल को कोविड19 के मामलों में 260 पाजिटिव
मरीज मिलने के साथ ही सरकारी आकड़ो के अनुसार किसी मरीज की कोई मौत की पुष्टि नही हुई। और मरने वालों की संख्या शून्य दिखाई गई है तो वंही चौका देने वाला मामला यह है। कि 27 अप्रेल मंगलवार को बेगराजपुर मेडिकल कालेज की icu में मोरना निवासी राजू बीजेपी के पुत्र राशिद की इलाज के दौरान मौत हुई है। और न जाने इस तरह के कितने मरीजों की मौत हुई जिनको सरकारी आकड़ो में दिखाया ही नही गया। फिर क्यो मेडिकल कालेज की 27, अप्रेल की रिपोर्ट में कोविड19 से मरने वालो की संख्या शून्य होने की पुष्टि कर रहा है।*