अब जिंदगी से जी भर गया है पर मौत भी आती नहीं करूं तो क्या करूं कविता दिल का दर्द पूजा सिंह

 *जिंदा लाश*



हर बार कोशिश करती हूं

आंखों में अश्क छुपाने की

ढिट हो गए है

छुपाए नहीं छुपता

मैं करूं तो क्या करूं


डरती हूं यही सोच कर

प्यार की बगिया लगाने से दोस्ती की

उजड़ न जाए फिर ये कही

मैं करूं तो क्या करूं


भूल गए है अब मुझे

एक बिता हुआ कल जान कर

नहीं हूं आज के काबिल मैं

मैं करूं तो क्या करूं


महका करती थी 

खुशियों की बगिया मेरे जीवन में

अब बंजड़ सी हो गई है

मैं करूं तो क्या करूं


छोड़ दिया है बसाना मैंने

दिल की धड़कन में

मैं करूं तो क्या करूं


अब जिंदगी से जी भर गया

क्यू मौत भी आती नहीं

हैरान हूं यही सोच कर

मैं करूं तो क्या करूं


जिंदा होकर भी

मैं जिंदा नही

एक लाश के समान हूं

मैं करूं तो क्या करूं


ऐ जिंदगी देने वाले

तू ही बता

अब मैं करूं तो क्या करूं


*पूजा सिंह*

*दिल्ली*

*9013113172*



Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
कांधला शामली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं ने राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता मैं सीनियर वर्ग मैं 1912 19 से 2212 19 तक दिल्ली में हुई प्रतियोगिता मैं सरिता ने सब जूनियर वर्ग मैं 1.1.2020 से 16 1.2020  तक छत्तीसगढ़ में  होने वाली प्रतियोगिता में रितिका  और पूजा ने प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त
Image