*पड़ोसी से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश*
10 माल एवेनयू थाना हुसैनगंज नियर कांग्रेस कार्यालय के पीछे लखनऊ निवासी युवक मनोज जैसवार नाम के युवक ने पड़ोसी के तानो से तंग आकर जान देने की कोशिश मनोज जैसवार की पत्नी श्रीमती बबली जैसवार ने बताया कि दिनांक 5/4/21 को सवेरे 8 बजे लगभग पडोस मे रहने वाली प्रीति, संगीता ,किरण किसी बात को लेकर के मनोज को ताने दिए इन लोगों की बातों से आहत होकर मनोज ने जहरीला पदार्थ पीकर के जान देने देने की कोशिश की तुरंत परिवार के लोग उन्हें लेकर सिविल हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया जहां उनकी जान खतरे से बाहर बताई जा रही है बबली ने बताया पड़ोस में रहने वाले यह लोग आए दिन मनोज व उनके परिवार व उनके बच्चों से किसी न किसी बात को लेकर के लड़ते झगड़ते रहते हैं और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियां देते रहते हैं श्रीमती बबली के द्वारा थाना हुसैनगंज और पुलिस कमिश्नर लखनऊ व सभी उच्चाधिकारियों से पड़ोसियों पर कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है परंतु अभी तक पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है