ऑनलाइन यानी जिंदगी ऑफलाइन सांसे अटकी पूजा सिंह

  Online की रफ्तार



न जाने online ये कैसी

दोस्ती हो गई अब

न जाने उस पर इतना विश्वास क्यों

आज online है तो वो कल offline

फिर भी दिल में इतनी इक्छाए क्यों

क्या मुझमें ही है

इतनी उत्सुकता उसमें भी है

मुझसे बात करने को

ये दोस्ती साल भर की हो गई

फिर भी कुछ बाते अधूरी - सी रह गई

तेरे साथ online आने से ये समय की रफ्तार

मानो कितनी तेजी में हो

माना ट्रेन एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन

अपने राहा की ओर पहुंचती है

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता

किस स्टेशन पर है तू

समय से लौट आए तू

यही इंतजार करती

तेरे लेट आने से गुस्सा

तो बहुत रहता था मन में

तेरा online message आते ही

गुस्सा का 'ग' भूल जाती

 कुछ ऐसी ही हमारी online दोस्ती वाली chatting


                           By Pooja Singh

Comments
Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
चौथी अर्थव्यवस्था होठो पर लाली पेट खाली बातों में दलाली, हवा सिंह सांगवान
Image
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image