4:00 बजे तक की देश की बड़ी खबरें आंखों देखे पर देवेंद्र चौहान

 *उत्तर प्रदेश की शाम 4 बजे की बड़ी ख़बरें.



➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी ने की समीक्षा बैठक, साइक्लोन यास को लेकर तैयारियों की समीक्षा, गृहमंत्री अमित शाह भी बैठक में रहे मौजूद, NDMA के प्रतिनिधि भी बैठक में रहे मौजूद।


➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयान, संकटकाल में यूपी के मंत्री गण नदारद हैं, आपदा में अवसर हड़पने में पीछे नहीं हैं, मंत्री के भाई गरीब बनकर असिस्टेंट प्रोफेसर बने, लाखों युवा यूपी में रोजगार की बाट जोह रहे हैं, नौकरी 'आपदा में अवसर' वालों की लग रही है, गरीबों, आरक्षण दोनों का मजाक बना रहे हैं, क्या मुख्यमंत्री जी साजिश पर ऐक्शन लेंगे?।


➡दिल्ली- 12वीं के बोर्ड परीक्षा को लेकर हाईलेवल मीटिंग, मीटिंग में केंद्र सरकार ने 2 प्रस्ताव रखे, पहला प्रस्ताव 12वीं बोर्ड परीक्षा कराने का है, दूसरा प्रस्ताव सिर्फ मेन सब्जेक्ट की परीक्षा का, डेढ़ घंटे सिर्फ ऑब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा हो, परीक्षाओं की कॉपी सिर्फ स्कूल में चेक की जाए, मनीष सिसोदिया ने परीक्षाओं का विरोध किया।


➡दिल्ली- सुशील कुमार 4 बजे कोर्ट में पेश किए जाएंगे, पहलवान सागर की हत्या के आरोप में अरेस्ट, दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया गया, सुशील कुमार का साथी अजय भी पकड़ा गया।


➡दिल्ली- दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटे में कोरोना के 1600 नए केस, 189 की मौत, 5158 लोग ठीक हुए, 24 घंटे में 68043 लोगों का कोरोना टेस्ट।


➡दिल्ली- बंगाल, उड़ीसा में दस्तक देगा साइक्लोन यास, 26 मई को बंगाल और उड़ीसा में दस्तक देगा, बारुईपुर इलाके में NDRF की टीमें उतारी गई।


➡लखनऊ- लखनऊ में ब्लैक फंगस इंजेक्शन की किल्लत, ब्लैक फंगस का इंजेक्शन लखनऊ में नहीं मिल रहा, रेड क्रास सोसाइटी ने हाथ खड़े किए, 9 चरणों की जांच, अनुमति के बाद इंजेक्शन नहीं, लखनऊ में तत्काल 720 इंजेक्शन चाहिए, रेड क्रॉस सोसाइटी को सिर्फ 40 इंजेक्शन मिले, 9 जगहों से अनुमति लेने के बाद भी इंजेक्शन नहीं, 720 इंजेक्शन की जगह लखनऊ में कुल 40 इंजेक्शन, ब्लैक फंगस शिकार मरीज मौत के मुहाने पर, प्रशासन ने मरीजों के परिजनों को गलत जानकारी दी, रेड क्रॉस सोसाइटी ने पत्र लिखकर नाराजगी जताई, चाहिए 720 और आपने दिए 40- रेड क्रॉस, मरीजों के परिजन नाराज है कई बार हंगामा, कल भी स्टाक नहीं था, आज भी डिलीवरी नहीं।


➡लखनऊ- आप सांसद संजय सिंह का किया ट्वीट, मंत्री सतीश द्विवेदी का कारनामा, 1621 शिक्षक चुनाव ड्यूटी में मरे, मंत्री जी को शिक्षकों की मौत की जानकारी नहीं, मंत्री ने सिर्फ 3 शिक्षकों की मौत बताई, अपने भाई को EWS में नौकरी दिला दी, नौकरी कैसे दिलानी है ये मंत्री को मालूम है, नौकरी के लिए लाठी खा रहे युवाओं का अपमान।


➡लखनऊ- बाराबंकी में मस्जिद गिराए जाने का मामला, प्रकरण पर शासन स्तर से जांच कमेटी बनी, त्रिस्तरीय कमेटी करेगी प्रकरण की जांच, विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण कमेटी में, अल्पसंख्यक कल्याण के 2 उपनिदेशक कमेटी में, कमेटी 15 दिन में देगी अपनी जांच रिपोर्ट।


➡लखनऊ- डीएम अभिषेक प्रकाश लगातार फील्ड में दिख रहे, रविवार को DM पहुंचे सरकारी राशन की दुकान, कैंट,हैवलॉक रोड राशन दुकान का किया निरीक्षण, पूरी पारदर्शिता के साथ पात्रों को दें राशन - डीएम, लोगों से फोन पर राशन वितरण का रियलिटी चेक, वेयिंग मशीन पर राशन की तौल भी डीएम ने देखी।


➡लखनऊ- भाजपा नेता मुरली प्रसाद के घर मौत का तांडव, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष थे मुरली प्रसाद, मुरली प्रसाद की पत्नी और बेटे का निधन, ऑक्सीजन की कमी,सही इलाज ना होने से निधन, मुरली प्रसाद की सास का भी हो गया निधन, परिवार के संपर्क में थी मुरली प्रसाद की सास, 1 हफ्ते में 4 लोगों की मौत से सहमा परिवार, तकरोही में रहते थे भाजपा नेता मुरली प्रसाद, तकरोही में अप्रैल से अबतक लगभग 150 मौतें।


➡लखनऊ- अमराई गांव में कोरोना से मौतों का तांडव, महामारी से गांव में 50 से अधिक मौतें हुई, डॉ.हरिराम यादव का पूरा परिवार उजड़ गया, हरिराम यादव के घर 5 सदस्यों में 4 की मौत, हरिराम यादव, पत्नी, 2 बच्चों की मौत हुई, छोटे बेटे को ननिहाल भेज दिया गया, गांव वालों ने छोटे बेटे को ननिहाल भेजा, घर, क्लीनिक, मेडिकल स्टोर पर लटका ताला।


➡लखनऊ- मेयो हॉस्पिटल के प्रबंधक संचालक पर मुकदमा, गोमती नगर थाने में ACMO ने दर्ज कराया केस, जांच रिपोर्ट के आधार पर हुई एफआईआर, मरीजों से इलाज के नाम पर हो रही थी वसूली, कई गुना रकम लेने का लगा था आरोप।


➡संतकबीरनगर- खांसी-बुखार से 15 दिनों में 15 लोगों की मौत, बाहर निकलने से घबरा रहे करही गांव के लोग, 5 मई से अब तक 15 लोगों की हो चुकी है मौत, झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने को मजबूर हैं, गांव में दहशत का माहौल,जिला प्रशासन बेखबर, सपा के प्रदीप सिसोदिया ने जारी की मृतकों की सूची, यहां कोई कोविड टेस्ट नहीं हुआ है- प्रदीप, कोविड के मौत के आंकड़े में शामिल नहीं-प्रदीप, विभाग की टीम मजिस्ट्रेट के साथ भेजी है, सबसे पहले कोरोना जांच कराई जाएगी, इसके बाद उपचार भी शुरू कराया जाएगा।


➡बदायूं- गेहूं खरीद केंद्रों पर केंद्र प्रभारियों की मनमानी, शिकायत करने पर अधिकारी नहीं उठाते फोन, टोकन मिलने के बाद भी चक्कर लगा रहे किसान, सरकारी गेहूं क्रय केन्द्र के चक्कर लगा रहे लोग, केन्द्र प्रभारी के खिलाफ डीएम से की शिकायत, बिसौली तहसील क्षेत्र के नगला बाराह का मामला।


➡गोंडा- कोरोना काल में मौत बांट रही नगर पालिका, शहर से सटे बुधईपुरवा में 14 लोगों की मौत, बुधई पुरवा में एक परिवार के 3 लोगों की मौत, दो सगे भाइयों की इसी गांव में हुई मौत, रिहायशी इलाके को बना दिया डंपिंग ग्राउंड, पूरे शिवा में डंप होती सारे शहर की गंदगी, डंपिंग ग्राउंड के किनारे नहीं कोई बाउंड्री वाल, मेडिकल कचरे को शहर में फैलाते जानवर, बुधईपुरवा में स्वास रोगियों की संख्या काफी।


➡अलीगढ़- भारत समाचार की ख़बर का असर, शराब पी रहे पुलिसकर्मी पर कार्रवाई के आदेश, SSP कलानिधि नैथानी ने कार्रवाई के दिए आदेश, सिपाही अरविंद, रोहित, अमित,होमगार्ड पर कार्रवाई, अकराबाद की पनेठी चौकी पर थी सभी की ड्यूटी।


➡संतकबीरनगर- भीषण सड़क हादसे में 4 की दर्दनाक मौत, एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, पिकअप ने खड़े टैंकर में मारी टक्कर, काम न मिलने से पंजाब से लौट रहे थे, सदर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगहिया की घटना।


➡मथुरा- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, 7 दिन में तीन बच्चों की मौत का मामला, राजकीय बाल शिशु ग्रह में 7 बच्चों की मौत, संदिग्ध हालत में 3 बच्चों की हुई थी मौत, जिलाधिकारी ने की 2 सदस्य जांच टीम गठित, मौत की जांच करेंगे मजिस्ट्रेट और एक डॉक्टर, पूर्व में 22 बच्चे निकल चुके हैं कोरोना संक्रमित।


➡कानपुर- कोरोना के डर से लोग अपनों से हुए दूर, अस्थि बैंक में जमा हुई सैंकड़ों अस्थियां, अपनों की अस्थियां तक लेने नहीं आए लोग, अब फोन करके लोगों को बुलाया जा रहा, अस्थि बैंक में अब जगह नहीं बची है, कोरोना से मरने वालों की अस्थियां खुले में रखीं।


➡मथुरा- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, 7 दिन में तीन बच्चों की मौत का मामला, राजकीय बाल शिशु गृह में 3 बच्चों की मौत, संदिग्ध हालत में 3 बच्चों की हुई थी मौत, डीएम ने की 2 सदस्य जांच टीम गठित, मौत की जांच करेंगे मजिस्ट्रेट, एक डॉक्टर, पूर्व में 22 बच्चे निकल चुके हैं संक्रमित।


➡सोनभद्र- भर्ती स्कैंडल में फंसे मंत्री ने दी सफाई, मंत्री सतीश द्विवेदी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले, विवि ने निर्धारित प्रक्रिया से किया चयन, साक्षात्कार के माध्यम से चयन हुआ है, इस मामले में हमारा हस्तक्षेप नहीं हैॉ, ये दुर्भाग्य है कि वो हमारा भाई है, जिसको आपत्ति,वो जांच करा सकता है, हर किसी की अलग आइडेंटिटी होती है, 'उसने अपनी आईडेंटिटी पर आवेदन किया है।


➡गोंडा- कोरोना काल के बीच हुई आर्केस्ट्रा पार्टी, लॉकडाउन की जमकर उड़ाई गई धज्जियां, मांगलिक कार्यक्रम में बारबालाओं ने लगाए ठुमके, सैकड़ों लोगों के सामने जमकर हुआ अश्लील डांस, पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर आयोजन, सोती रही पुलिस, लोगों ने कानून को ताक पर रखा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिखा केस, आयोजक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, नवाबगंज के तेलीपुरवा में हुआ था आयोजन।


➡फर्रुखाबाद- गरीबों के राशन पर कोटेदार डाल रही डाका, लॉकडाउन में गरीबों को बंटना है मुफ्त राशन, गरीबों को 3 किलो प्रति कार्ड राशन दे रहे कम, राशन कम देने का वीडियो हो रहा वायरल, बढपुर ब्लॉक के फतेहगढ़ नेकपुर का मामला।


➡बलिया- सोहाव गांव में 1 माह में 40 लोगों की मौत, 1 परिवार में एक के बाद एक 4 मौतें हुई, गांव में लोगों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे, झोपड़ी को ही बनाया आइसोलेशन वार्ड, गांव में 70% लोग खांसी-जुकाम से पीड़ित, गांव में ना जांच टीम पहुंची,ना सेनेटाइजेशन।


➡अमरोहा- जिले के परिवहन विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा, यूपी 23 नम्बर की 700 एंबुलेंस दिल्ली में चल रही, जिले में रजिस्टर्ड 700 एंबुलेंस दिल्ली में दौड़ रहीं, फर्जी पते से अमरोहा ARTO कार्यालय में रजिस्टर्ड, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य की RTI में खुलासा, RTI एक्टिविस्ट ने परिवहन आयुक्त को भेजा पत्र।


➡झांसी- रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन अध्यक्ष हिरासत में, कई जूनियर डॉक्टरों को भी पुलिस ने पकड़ा, सीएम योगी को ज्ञापन देने जाने से रोका गया, मेडिकल कॉलेज में बैठक लेने पहुंचे थे सीएम, डॉक्टर समस्याएं लेकर सीएम से मिलने आए थे।


➡गोंडा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोंडा दौरा, कल सुबह गोंडा आ रहे मुख्यमंत्री योगी, पुलिस लाइन में उतरेगा सीएम का हेलीकॉप्टर, पुलिस लाइन से कोविड अस्पताल जाएंगे सीएम, कलेक्ट्रेट में कोरोना महामारी की समीक्षा, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद करेंगे गांव का दौरा, 5 कंटेनमेंट गांवों का CM कर सकते हैं दौरा।


➡अयोध्या- वीडियो बनाकर युवक के सुसाइड का मामला, अयोध्या पुलिस पर युवक ने लगाए थे आरोप, 72 घंटे बीते, पीड़ित की FIR तक दर्ज नहीं, न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित परिवार, FIR दर्ज न होने पर एसएसपी से मिले परिजन, एसएसपी से मुलाकात कर लगाई न्याय की गुहार, नगर कोतवाली के बछड़ा सुल्तानपुर का था मृतक।


➡सिद्धार्थनगर- बेसिक मंत्री सतीश द्विवेदी का ऑडियो वायरल, 9 हजार भर्ती अभ्यर्थी से अभद्र भाषा का प्रयोग, समस्या बताने के लिए अभ्यर्थी ने फोन किया था, मंत्री ने जैसे भर्ती का नाम सुना वैसे ही नाराज हुए, समाधान नहीं नंबर बंद करने की बात कह रहे मंत्री, मंत्री ने गरीब अभ्यर्थी को ‘बदतमीज’ कह डांटा, वाट्सएप बंद किया अब नंबर भी बंद करूंगा-मंत्री, यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री हैं सतीश द्विवेदी, अपने भाई को गरीब सवर्ण कोटे से नौकरी दिलाई, सिद्धार्थनगर विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी, गरीब के लिए नौकरी निकली मंत्री ने भाई को दी, ये ऑडियो 2 महीने पहले का बताया जा रहा है।


➡रायबरेली- गोकना गंगा घाट की भयावह तस्वीरें, गंगा घाट पर दिल दहला देने वाला मंजर, गंगा घाट पर बड़ी संख्या में शव दफन, जानवरों ने शवों को नोंचा, खुले में पड़े अवशेष, खुले में पड़े अवशेषों का वीडियो वायरल, शासन-प्रशासन की लापरवाही की खुली पोल।


➡वाराणसी- MLC अरविंद शर्मा पूर्वांचल में एक्टिव, कोविड की थर्ड वेव को लेकर तैयारी शुरु, 'जहां बीमार वहीं उपचार' की तर्ज पर तैयारी, अरविंद शर्मा ने डॉक्टरों के साथ की मीटिंग, पीडियाट्रिक डॉक्टरों के साथ वर्चुअल मीटिंग, स्थानिक इलाज के लिए तैयारी पर जोर दिया।


➡अलीगढ़- दारोगा और शराब तस्कर की वीडियो वायरल, शराब तस्कर से चौकी इंचार्ज ने 20 हजार मांगे, शराब तस्कर 10 हजार देने की बात कह रहा, व्हाट्स एप कॉल रिकॉर्डिंग हो रही है वायरल, पनेठी चौकी इंचार्ज है सिद्धार्थ चौधरी।


➡मुरादाबाद- तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा, पिता-पुत्री समेत एक परिवार के 3 की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, भगतपुर थाने के टांडा बाजपुर रोड पर हादसा।


➡झांसी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, 6 माह में 500 बेड का अस्पताल चालू होगा, झांसी मंडल में 15 नए ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे, झांसी में 6 ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे, कोरोना पॉजिटिविटी रेट में काफी गिरावट।


➡बाराबंकी- जागरुकता के अभाव में वैक्सीनेशन से डरे ग्रामीण, तहसील प्रशासन, मेडिकल टीम को देखकर घबराए, ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगाई, नदी पारकर भागे, SDM के समझाने पर 14 लोगों ने लगवाया टीका, रामनगर थाना क्षेत्र के सिसौदा गांव का मामला।


➡ग्रेटर नोएडा- ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी, पुलिस ने 2 शातिरों को किया गिरफ्तार, अपोलो का फार्मेसी सुपरवाइजर गिरफ्तार, जरूरतमंदों को 15-20 हजार में बेचते थे, सेक्टर 58 थाना पुलिस ने किया अरेस्ट।


➡अमेठी- अदिलपुर में 1 माह में 6 लोगों की मौत, कोरोना काल में गांव में गंदगी का अंबार, एक व्यक्ति की कोरोना से हुई थी मौत, 5 लोगों की खांसी, बुखार से हुई थी मौत, आज तक गांव नहीं पहुंची स्वास्थ्य टीम

गांव में न जांच हुई, ना सेनेटाइज हुआ, जामो के अदिलपुर गांव का मामला।


➡कौशांबी- पुलिस का तालिबानी फैसला, किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई, पुलिस ने पीड़िता से समझौता लिखवाया, दुष्कर्म पीड़िता लड़की को पुलिस ने धमकाया, कड़ा पुलिस ने आरोपी युवक को बरी किया, कौशांबी के कड़ा थाना के फरीदगंज का मामला।


➡सिद्धार्थनगर- सिद्धार्थनगर में 51 नए कोरोना मरीज मिले, 24 घंटे में 5 मरीजों की कोरोना से मौत, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 8819, सिद्धार्थनगर में कोरोना से अबतक 88 मौतें।


➡हाथरस- ट्रक से 12 टन सरिया लूट का खुलासा, सहपऊ पुलिस, SOG टीम ने किया खुलासा, 3 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, 12 टन सरिया, 3 तमंचे, एक ट्रक बरामद।


➡सम्भल- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, निकाह के चंद घंटे बाद युवक का मिला शव, जबरन निकाह कराने का लगा आरोप, सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस, सदर कोतवाली के बिछौली का मामला।


➡इटावा- अज्ञात व्यक्ति का रोड किनारे मिला शव, शव के पास बिना नम्बर की स्कूटी मिली, हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका, पुलिस मृतक व्यक्ति की शिनाख्त में जुटी, इटावा के थाना बढ़पुरा क्षेत्र की घटना।


➡हरदोई- SDM सदर का अर्दली हुआ लापता, घर से निकला अर्दली राजेश कुमार लापता, शहर कोतवाली क्षेत्र की घटना।


➡कानपुर- मानसिक विक्षिप्त खुद काटी गर्दन, युवक ने हंसिए से खुद काटी गर्दन, जिला अस्पताल किया गया रेफर, बहन के घर रहता था विक्षिप्त युवक, घाटमपुर के टेनापुर गांव का मामला।


➡सहारनपुर- नागल के गांव बढेडी कोली में बुखार का कहर, गांव में 15 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं, अस्पतालों में नहीं है कोई सुविधा- ग्रामीण, बढेडी कोली में नहीं लगे हैं अभी तक टीके।


➡बिजनौर- बारात के ऐन मौके पर दूल्हा हुआ गायब, परिवार में खुशियां हुई गम में तब्दील, परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की दर्ज कराई, थाना स्योहारा के सदाफल इलाके का मामला।


➡बरेली- अलीगंज गांव में बुखार से त्रस्त हैं ग्रामीण, एक माह में गांव में 15 मौतें हो चुकी हैं, अलीगंज गांव में गंदगी का लगा अंबार, अब तक नहीं पहुंची विभाग की टीम।


➡आजमगढ़- जेल में बंद प्रदीप सिंह कबूतरा भेजा गया, सुल्तानपुर जेल में प्रदीप सिंह भेजा गया, अजीत सिंह की हत्या में शामिल था कबूतरा, पुलिस ने कई गुर्गों को किया था गिरफ्तार।


➡सोनभद्र- 257 ग्राम हेरोइन के साथ 4 गिरफ्तार, 2 युवती सहित 4 लोगों को किया गिरफ्तार, करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही हेरोइन, मुखबिर सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी, पिपरी थाना क्षेत्र का मामला।

Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image