गरीब वर्ग एवं मजदूरों किसानों के मसीहा चौधरी अजीत जी सिंह के निधन पर गहरा दुख यह किया
आज दिनांक 6 मई 2000 21 को माननीय चौधरी अजीत सिंह गरीब वर्ग मजदूरों और किसानों के मसीहा जन हितेषी केंद्रीय कृषि एवं उडन मंत्री के आकस्मिक निधन पर संगठन के लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के अरविंद झजो ट ने अजीत सिंह जी के निधन पर गहरा तुगलक किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शत शत नमन किया और ईश्वर से दि व गत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक वेट किया शोक व्यक्त करने वालों में कांग्रेस नेत्री एवं राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच प्रदेश प्रभारी कुमारी काजल वाल्मीकि एवं अरुण अरुण झंझ जो ट मुकेश कुमार नंदू प्रसाद बाल्मीकि शामिल रहे
भवि दय अरुण कुमार