शामली के वार्ड-8 से नवनिर्वाचित ज़िला पंचायत सदस्या बबली राकेश के प्रतिनिधि राकेश कुमार
ने आज राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी जी के नई दिल्ली आवास पर जयन्त चौधरी जी के कुशल नेतृत्व में विशवास जताते हुए राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर रलोद ज़िला अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन, युवा रलोद राष्ट्रीय महासचिव अशरफ़ अली ख़ान, प्रदेश महासचिव ऋषीराज राझड़ एवमं ज़िला पंचायत सदस्य रंधावा मलिक, उमेश पँवार, अरविन्द चौधरी, अमित तोमर और हाजी इख़लाक़ मौजूद रहे।
इस घटनाक्रम के बाद राष्ट्रीय लोकदल के समर्थित सदस्यों की संख्या बढ़कर 6 हो गयी है। और उनको समाजवादी पार्टी और कई निर्दलीय सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। जिसे राष्ट्रीय लोकदल का जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाने की ओर बढ़ता कदम माना जा रहा है।