झिंझाना पुलिस ने रंगे हाथों चोर को धर दबोचा रिपोर्टर एके शर्मा झिंझाना

 बिडौली लेपटॉप समेत चोर को पकडा



झिंझाना 13जून


रविवार को थाना झिंझाना पुलिस ने  मुखबिर की सूचना पर कम्प्यूटर सैन्टर से लेपटॉप  चोरी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया दूसरा आरोपी भागने मे सफल रहा है। पकडे गये आरोपी  की पहचान आकाश पुत्र पप्पू निवासी मौहल्ला ताडवाला कस्बा झिझांना के रुप मे हुई। जिसके  कब्जे   से पुलिस ने दो लेपटॉप डायल व एक लेपटॉप लिनोवो व एक मोबाइल ओप्पो कम्पनी का बरामद किये आरोपी के खिलाफ पुलिस ने  चोरी की संगीन धाराओ मे मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया फरार आरोपी रविन्द्र निवासी पानीपत को जल्द ही गिरफ्तार. कर लिया जायेगा। तलाश मे  पुलिस जुटी हुई है। गिरफ्तार करने वाली थाना प्रभारी श्यामवीर व उपनिरीक्षक धीरज तोमर कास्टेबल अनुज व राममूर्ति तेजा मोजूद रहे ।

Ak sharma bidoli

Comments
Popular posts
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
शामली पालिका सफाई नायक जितेंद्र चंद्र की जांच को ज्ञापन अरविंद झंझोट
Image
चौथी अर्थव्यवस्था होठो पर लाली पेट खाली बातों में दलाली, हवा सिंह सांगवान
Image
वीपी सिंह सामाजिक न्याय के प्रखर प्रहरी, मास्टर विजय सिंह
Image