बिडौली लेपटॉप समेत चोर को पकडा
झिंझाना 13जून
रविवार को थाना झिंझाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कम्प्यूटर सैन्टर से लेपटॉप चोरी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया दूसरा आरोपी भागने मे सफल रहा है। पकडे गये आरोपी की पहचान आकाश पुत्र पप्पू निवासी मौहल्ला ताडवाला कस्बा झिझांना के रुप मे हुई। जिसके कब्जे से पुलिस ने दो लेपटॉप डायल व एक लेपटॉप लिनोवो व एक मोबाइल ओप्पो कम्पनी का बरामद किये आरोपी के खिलाफ पुलिस ने चोरी की संगीन धाराओ मे मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया फरार आरोपी रविन्द्र निवासी पानीपत को जल्द ही गिरफ्तार. कर लिया जायेगा। तलाश मे पुलिस जुटी हुई है। गिरफ्तार करने वाली थाना प्रभारी श्यामवीर व उपनिरीक्षक धीरज तोमर कास्टेबल अनुज व राममूर्ति तेजा मोजूद रहे ।
Ak sharma bidoli