शामली स्वर्गीय समाजसेवी अजय संगल की स्मृति में अग्रवाल समाज ने वैक्सीनेशन कैंप लगाया

 शामली। अग्रवाल समाज महासभा द्वारा प्रमुख समाजसेवी स्वर्गीय अजय संगल की याद में शहर के कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 50 लोगों ने पहुंचकर कोरोना का वैक्सीनेशन कराया है।


शनिवार को शहर के रेलवे रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल समाज महासभा द्वारा प्रमुख समाजसेवी स्वर्गीय अजय संगल की याद में कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी अरूण बंसल, मानस संगल तथा जिलाध्यक्ष वैभव गोयल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कैम्प में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों तथा कर्मचारियों ने पहुंचकर 45 आयु से ज्यादा उम्र के करीब 50 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान मानस संगल ने कहा कि पिता अजय संगल विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुटकर लोगों की सहायता किया करते थे। उन्होने हमेशा समाज हित के साथ साथ देश हित में कार्य किया। इस अवसर पर विभोर गर्ग, नमन गोयल, अंशुल मित्तल, शुभम बंसल, राघव गर्ग, मनीष नामदेव, सलमान अहमद, नंदकिशोर मित्तल आदि मौजूद रहे। इसके अलावा शहर के वीवी इंटर कालेज में भी जनचेतना दिव्यांग सोसाएटी द्वारा दिव्यांगजनों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया


, जिसका शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी विजय कौशिक, अरूण बंसल, मानस संगल व संस्था के संस्थापक अध्यक्ष नंदकिशोर मित्तल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कैम्प को संबोधित करते हुए अरूण बंसल ने कहा कि संस्था द्वारा दिव्यंगजनों की सहायता के लिए अनेकों कार्य किए जा रहे है, जिससे दिव्यांगजनों को लाभ मिल रहा है। उन्होने ऐसे कार्यो को आगे भी करने का आहवान किया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा दिव्यांगजनों को टीकाकरण भी किया गया। इस अवसर पर नीरज गौतम, पवन गोयल, निशीकांत संगल,मनीष नामदेव आदि मौजूद रहे।

Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image