शामली। अग्रवाल समाज महासभा द्वारा प्रमुख समाजसेवी स्वर्गीय अजय संगल की याद में शहर के कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 50 लोगों ने पहुंचकर कोरोना का वैक्सीनेशन कराया है।
शनिवार को शहर के रेलवे रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल समाज महासभा द्वारा प्रमुख समाजसेवी स्वर्गीय अजय संगल की याद में कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी अरूण बंसल, मानस संगल तथा जिलाध्यक्ष वैभव गोयल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कैम्प में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों तथा कर्मचारियों ने पहुंचकर 45 आयु से ज्यादा उम्र के करीब 50 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान मानस संगल ने कहा कि पिता अजय संगल विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुटकर लोगों की सहायता किया करते थे। उन्होने हमेशा समाज हित के साथ साथ देश हित में कार्य किया। इस अवसर पर विभोर गर्ग, नमन गोयल, अंशुल मित्तल, शुभम बंसल, राघव गर्ग, मनीष नामदेव, सलमान अहमद, नंदकिशोर मित्तल आदि मौजूद रहे। इसके अलावा शहर के वीवी इंटर कालेज में भी जनचेतना दिव्यांग सोसाएटी द्वारा दिव्यांगजनों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया
, जिसका शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी विजय कौशिक, अरूण बंसल, मानस संगल व संस्था के संस्थापक अध्यक्ष नंदकिशोर मित्तल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कैम्प को संबोधित करते हुए अरूण बंसल ने कहा कि संस्था द्वारा दिव्यंगजनों की सहायता के लिए अनेकों कार्य किए जा रहे है, जिससे दिव्यांगजनों को लाभ मिल रहा है। उन्होने ऐसे कार्यो को आगे भी करने का आहवान किया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा दिव्यांगजनों को टीकाकरण भी किया गया। इस अवसर पर नीरज गौतम, पवन गोयल, निशीकांत संगल,मनीष नामदेव आदि मौजूद रहे।