राहगीरों को पिलाया शर्बत ...
मुज़फ्फरनगर। खुश्की लबो पर आ गई यह कैसी प्यास हैं , आब - ए- शर्द पीजिए हाजिर गिलास हैं। मंसूरी वेलफेयर फाउंडेशन व जनहित ट्रस्ट के सयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के फ़क्करशाह चौक पर (छबील) लगाई और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। लोग पसीने से तर-बतर दिखे। गर्मी इतनी पड़ रही थी कि राहगीरों को ठंडे शर्बत पिलाया।
मंसूरी वेलफेयर फाउंडेशन व जनहित ट्रस्ट के सयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को फ़क्कर शाह चौक ईदगाह रोड पर शर्बत व पानी की व्यवस्था कर राहगीरोंं को पानी पिलाया। जिसमें रास्ता चलते टैम्पो, बस, ट्रक, बाइक आदि वाहनों को रोककर शर्बतपान कराया गया। इस कार्य की लोगों ने सराहना की। इस मौके पर अध्यक्ष अरशद मंसूरी , उपाध्यक्ष अब्दुल सलाम , महासचिव वसीम मंसूरी , संगठन सचिव फुरकान मंसूरी , सचिव गुलजार मंसूरी , ईशु वर्मा , मनोज वर्मा , ठाकुर योगेश सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति ने राहगीरों को शर्बत पिलाने का काम किया।