कांधला - प्रमुख पद के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ने मारी बाजी,
भाजपा प्रत्याशी की करारी हार कांधला ब्लाक प्रमुख सीट पर भाजपा खा गई गच्चा जिला शामली कांधला ब्लॉक ही नहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं में शुमार वीरेंद्र सिंह गुर्जर का कांधला क्षेत्र में विशेष प्रभाव माना जाता है परंतु यहां पर भाजपा ने वीरेंद्र सिंह के चेहते को टिकट ना देकर अपनी फजीहत कराई वीरेंद्र सिंह ने प्रमुखी के चुनाव में अपनी ताकत का एहसास कराते हुए भाजपा को संदेश दे दिया है कि शामली में आज भी वीरेंद्र सिंह गुर्जर जो चाहते हैं कर ही लेते हैं इसका एक उदाहरण कांधला ब्लॉक परअपने चेहते विनोद मलिक को जीता कर दे दिया है
निर्दलीय प्रत्याशी ने प्राप्त किए 47 वोट
जबकि भाजपा प्रत्याशी को मिले मात्र 32 वोट
15 वोटों से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ0 विनोद मलिक जीते।