पश्चिम उत्तर प्रदेश में मॉलीवुड ने बॉलीवुड को पछाड़ा
...
मुनव्वर मंसूरी का ' गुंटिया ' सोंग 10 जोलाई को होगा रिलीज ....
शामली। पश्चिम उत्तर प्रदेश में युवाओं में मॉलीवुड का क्रेज बहुत ही तेजी से बढ़ता जा रहा हैं अगर बात करे तो पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र में बॉलीवुड को मॉलीवुड जमकर टक्कर दे रहा हैं। मॉलीवुड में अमिताभ बच्चन के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता उत्तर कुमार की सुपर हिट फ़िल्म ' धाकड छोरा ' से क्षेत्र में क्रेज बढ़ाता चला गया।
शामली के गांव लिलोन का लाल मुनव्वर मंसूरी ने मॉलीवुड दुनिया मे कदम रखा। पहली फ़िल्म " डियर व्रसिज बियर " ने सिनेमा घरों में बड़ा धमाल मचाया। विदेश में भी लांच बॉक्स अवार्ड से नवाजा गया।
' डियर व्रसिज बियर ' उत्तर कुमार अभिनेता के मुख्य किरदार में अपनी एक्टिंग की धमक छोड़ गए , वही द्वितीय अभिनेता मुनव्वर मंसूरी ने भी अपनी कला का जादू दर्शोको पर जमकर चलाया । उसके बाद मुनव्वर मंसूरी पीछे मोड़कर नही देखा और मॉलीवुड दुनिया मे अपनी पकड़ बना ली। सिनेमा घर मे कई फ़िल्म रिलीज हुई। जैसे डियर व्रसिज बियर , तेरी मेरी जिंदगी , क्रेजी लव आदि फ़िल्म दर्शोको के मन को भा गई।
लेकिन मुनव्वर मंसूरी के बैक टू बैक हरयाणवी सोंग लगातार रिलीज हो रहे है ।
सद्भावना म्यूजिक बैनर तले बन रहा ' गुटिया ' सोंग की शूटिंग व एडिटिंग भी पूरी हो गई हैं जिसका पोस्टर रिलीज होने से दर्शकों में सोंग को लेकर उत्सुकता बढ़ गई हैं। सोंग का म्यूजिक जी आर म्यूजिक द्वारा दिया गया है। अभिनेता मुनव्वर मंसूरी व अभिनेत्री नीलू तोमर ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। तथा पत्रकार वसीम मंसूरी अभिनेता के दोस्त की भूमिका ने नज़र आएंगे। दस जुलाई को होगा ' गुंटिया ' सोंग रिलीज ...
मुनव्वर मंसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि दो फिल्म ' सलोनी ' और ' गुड बाय ' की शूटिंग जल्द से जल्द शुरू होगी। कोरोना महामारी की वजह से शूटिंग नही हो पाई थी। क्षेत्र के कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा। दोनो फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।