कांधला शामली
ईदगाह मैं नहीं होगी ईद उल अजहा की नमाजकावड़ यात्रा भी निरस्त
कांधला थाना में त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन करते हुए कैराना सीओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि महामारी के चलते शासन के आदेश अनुसार कावड़ यात्रा को निरस्त कर दिया गया है वहीं मुस्लिम समाज के लोगों का बड़ा त्यौहार ईद उल अजहा पर ईदगाह मैं नमाज ना होने का फैसला लिया गया मुस्लिम समाज के लोग अपने नजदीकी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करें कुर्बानी करते वक्त साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें खुले में कुर्बानी ना करें दूसरे समाज के लोगों का ख्याल रखते हुए कुर्बानी करें त्योहारों पर ऐसा कोई कार्य न करें जिससे सांप्रदायिक तनाव पैदा हो शांति समिति की मीटिंग में मुख्य रूप से मौलाना अकील साहब भाजपा नेता नरेश सैनी बबला सैनी सहित नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया
मेहरबान खान पत्रकार कस्बा कांधला जनपद शामली