हिंदू अंतिम संस्कार में जाने क्या है जल मटकी फोड़ने का महत्व

 किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो दाह संस्कार की अन्य सामग्री के साथ एक मटकी

भी जल से भर कर ले जाने की परम्परा है, जिसे शव यात्रा के मध्य ही किसी स्थान पर फोड़ दिया जाता है। इसके पीछे एक शिक्षा होती है, उसे हमारी बुद्धि ग्रहण करती है या नहीं, यह हम पर निर्भर है। मटकी इसलिए फोड़ी जाती है कि यह देह मानो एक मटकी है, जो हमें ऊर्जा से परिपूर्ण प्रभु द्वारा प्रदत्त है। यह किसी भी सांसारिक कर्तव्यों को पूरा करने के लिए, सेवा करने के लिए, परोपकार करने के लिए। यह तो एक न दिन अवश्य टूटेगी। जब यह पुरानी होकर कुछ करने योग्य नहीं रह जायेगी। पुरानी टूट गई कर्मों के अनुसार फिर नई प्राप्त होगी। मुक्ति तक यह क्रम चलता रहेगा। इसलिए मृत्यु से दुखी होने की आवश्यकता नहीं। मोह में अधिक न फंसो। रोना चिल्लाना अधिक भी करोगे तो भी लाभ होने वाला नहीं। यह तो प्रभु की व्यवस्था के अनुसार पुरानी टूटती रहेगी, नई मटकी प्राप्त होती रहेगी। यह क्रम ऐसे ही चलता रहा है और चलता रहेगा। रो-धोकर भी प्रभु की इस व्यवस्था को स्वीकार करना ही होगा।

Comments
Popular posts
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
अमेरिकी डेरी उत्पाद व्यापार भारतीय संस्कृति से खिलवाड़ या समझौता, क्या संभव है ।
Image
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
शामली पालिका सफाई नायक जितेंद्र चंद्र की जांच को ज्ञापन अरविंद झंझोट
Image