मनोज पवार मुजफ्फरनगर।अगर बालियान खाप के किसी गाँव मे विधायक उमेश मलिक घुसते है तो
उनके साथ कुछ भी हो सकता है-नरेश टिकैत : फिर तो नरेश टिकैत जी को रिश्ते भी बालियान खाप में ही करने चाहिए नहीं दूसरी गोत्र के जाटों से अब् बालियानो को रिश्ता नहीं रखना चाहिए अगर टिकैट सच में ऐसा कह रहे हैं तो फिर तो नरेश टिकैत तालिबान से भी ज्यादा खतरनाक है किसे कहां जाना है कहां नहीं जाना है यह तय नरेश टिकैत करेंगे यह तो गजब हो गया भाई हम यह सोच रहे थे अब तक यह छोटा-मोटा लफड़ा है परंतु यह तो नरेश टिकैत जी की बुद्धि खराब हो गई है ऐसा लग रहा है