मुजफ्फरनगर।आज जिला कारागार
मुजफ्फरनगर में निरूद्ध बंदियों को उनके परिजनों से वार्ता कराये जाने हेतु कारागार में स्थापित प्रिजन इनमेट कॉलिंग सिस्टम का उद्घाटन श्री सी0बी0 सिंह, जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया। साथ ही जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा कारागार चिकित्सालय में जाकर बीमार बंदियों को अपने हाथों से फल वितरण किये गये। प्रिजन इनमेट कॉलिंग सिस्टम उद्घाटन एवं फल वितरण के समय श्री सी0बी0 सिंह, जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर
के साथ श्री अभिषक सिंह, सिटी मजिस्टेªट, मुजफ्फरनगर आदि भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री सीताराम शर्मा द्वारा कहा गया है कि कारागार में निरूद्ध लगभग 2000 बंदियों के प्रिजन इनमेट कॉलिंग सिस्टम पर रजिस्टेªशन करा दिये गये है। जिससे बंदी सप्ताह में पाँच बार अपने परिजनों से वार्ता कर सकते है। जेल अधीक्षक द्वारा यह भी कहा गया कि कुछ बंदी कारागार में बंद होने के दौरान बहुत परेशान होते है, इस स्थिति में बंदियों द्वारा अपने परिजनों से वार्ता करने के उपरान्त बंदियों की मानसिक स्थिति भी ठीक बनी रहती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ परामर्शदाता डा0 चन्द्रगुप्त, जेलर श्री कमलेष सिंह, उप जेलर श्री सुरेन्द्र मोहन सिंह एवं मेघा राजपूत, फार्मासिस्ट श्री शैलेन्द्र कुमार राही एवं अन्य कारागार स्टाफ आदि उपस्थित रहे।