छत्तीसगढ़ के जशपुर में हिंदू दुर्गा विसर्जन के बाद दशहरे का जुलूस शोभायात्रा निकाल रहे थे एक गाड़ी जानबूझकर 20 से ज्यादा लोगों को बुरी तरह से कुचल कर भाग जाती है
दो लोगों की मौके पर मौत और दर्जन दर्जनों लोग अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है
अब देखना यह है कि प्रियंका ईसाई वाड्रा और राहुल गांधी जसपुर में जाकर क्या नौटंकी करते हैं और छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिसका बाप ब्राह्मणों के खात्मे की बात करता है वह भूपेश बघेल जो लखीमपुर में जाकर नौटंकी करता है वह अपने ही राज्य में इतनी भयानक घटना पर क्या करता है
अब देखना यह है कि भूपेश बघेल से प्रियंका ईसाई वाड्रा इस्तीफा लेती है कि नहीं लेती है