देश प्रदेश की अभी तक की मुख्य खबरें आंखों देखे पर देवेंद्र चौहान

 *अभी तक की कुछ खास खबरे



हमीरपुर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हमीरपुर पहुंचे* PWD गेस्ट हाऊस में करेंगे रात्रि विश्राम, कल हमीरपुर से विजय रथ को रवाना करेंगे, कल अखिलेश यादव की कुरारा में जनसभा, जनसभा के बाद जालौन रवाना होंगे अखिलेश।


- *बिहार- चिराग पासवान बोले* निधन के बाद भी मेरे पिता रामविलास का अपमान कर रहे CM नीतीश


- *जम्मू कश्मीर- शोपियां में सोमवार और मंगलवार को* सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन में पांच आतंकियों को मार गिराया।


- *सबसे ज़्यादा दलित* उत्पीड़न और महिलाओं से जुड़ा अपराध राजस्थान में हो रहा है - *गौरव भाटिया, BJP*


- *कोविशिल्ड या कोवैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए* सिंगल बूस्टर डोज के तौर पर फार्मा कंपनी बायोलॉजिक-ई ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से कोरोना वैक्सीन कोर्बेवैक्स के थर्ड फेज के ट्रायल की इजाजत मांगी है।


- *दिल्ली- बीजेपी किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मीटिंग* 30 अक्तूबर को दिल्ली में बुलाई गई।


- *श्रीनगर- N.I.A द्वारा श्रीनगर में 16 जगह छापेमारी* पाकिस्तान समर्थित TRF आतंकवादी गुट के 4 आतंकवादी गिरफ्तार।


- *दिल्ली- कांग्रेस डेलीगेशन कल राष्ट्रपति से मिलेगा* लखीमपुर हिंसा को लेकर होगी मुलाकात, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में मुलाकात,

विजय चौक से पैदल जाएंगे कांग्रेस के नेता...


- *दिल्ली- नीति आयोग की ओवर ऑल डेल्टा रैकिंग जारी* यूपी के 7 जिलों को मिली टॉप 10 में जगह। जुलाई-अगस्त 2021 की डेल्टा रैकिंग हुई जारी। चित्रकूट, बहराइच के लिए अतिरिक्त बजट आवंटित। बेहतर विकास वाले जिलों की सूची में 7 जिले। फतेहपुर दूसरे नंबर पर, सिद्धार्थनगर तीसरे। सूची में सोनभद्र चौथे, चित्रकूट 6वें स्थान पर। ओडिसा का गजपति जिला पहले स्थान पर...


- *कौशांबी- यात्रियों से भरी बोलेरो में लगी आग* सिराथू कस्बा रेलवे ओवर ब्रिज मैं जैसे ही बोलेरो पहुंचती है की बोलेरो में अचानक आग लगने की सूचना ड्राइवर को हो जाती है   अपनी सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को साइड में खड़ी कर गाड़ी में बैठे यात्रियों को बाहर निकाला और गाड़ी छोड़कर सबको साइड लेकर ओवर ब्रिज पर खड़ा होकर अपनी गाड़ी को जलते अपनी नजरों के सामने देखता रह गया वही बोलेरो गाड़ी जलकर राख हो गई लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंच सके फायर ब्रिगेड के कर्मचारी।


- *गोंडा- मानवाधिकार हनन का बड़ा मामला* कर्नलगंज पुलिस पर मानवाधिकार हनन का आरोप। युवक को घर से उठाकर कट्टा लगाकर में जेल भेजा *सीओ की जांच में कोतवाल समेत 6 दोषी मिले* कोतवाल और सिपाही पर कोई कार्रवाई नहीं। युवक के भाई ने मानवाधिकार में लगाई थी गुहार *बहराइच के सीओ कर रहे थे मामले की जांच;* बहराइच एसपी ने 16 सितंबर को दी थी रिपोर्ट। 18 सितंबर को आईजी ने एसपी को लिखा पत्र। कर्नलगंज कोतवाली के चतरोली गांव का मामला।


- *इटावा महोत्सव इस वर्ष 28 नवंबर से शुरू होगा* इटावा महोत्सव इस वर्ष 28 नवंबर से शुरू होगा और 26 दिसंबर तक चलेगा। जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि महोत्सव समिति की बैठक में यह फैसला हो गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष महोत्सव को थोड़ा जल्दी आयोजित किया जा रहा है। उसका प्रमुख कारण ज्यादा ठंड हो जाने पर लोग महोत्सव में कम आते हैं। दिसंबर माह में चुनाव कार्यक्रम शुरू हो जाने पर प्रशासन की व्यस्तता चुनाव में हो जाएगी। महोत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर टेंडर 16 अक्टूबर को होंगे। रंगाई-पुताई का कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। इस वर्ष अच्छे कार्यक्रम कराने का भी प्रस्ताव है।


- *इटावा- छात्रा से दुष्कर्म में तीन युवकों को आजीवन कारावास* 16 साल पहले अपहरण कर तीनों ने किया था दुष्कर्म।


- *जम्मू-कश्मीर- शोपियां ज़िले के तुलरान और फेरी पोरा में* सीआरपीएफ की 178 बटालियन , राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम ने सोमवार और मंगलवार को दो अलग-अलग ज्वांइट ऑपरेशन में 5 आतंकवादियों को मार गिराया: *सीआरपीएफ*


- *इतने वर्षों के बाद अब हम जब परिस्थिति को देखते हैं* तो ध्यान में आता है कि जोर से बोलने की आवश्यकता तब थी, सब बोलते तो शायद विभाजन नहीं होता: *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत*


- *सावरकर जी का हिन्दुत्व* विवेकानंद का हिन्दुत्व ऐसा बोलने का फैशन हो गया, हिन्दुत्व एक ही है, वो पहले से है और आखिर तक वो ही रहेगा। सावरकर जी ने परिस्थिति को देखकर इसका उद्घोष जोर से करना जरूरी समझा: *वीर सावरकर पर पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख*


- *जो भारत का है, उसकी सुरक्षा, प्रतिष्ठा भारत के ही साथ जुड़ी है* विभाजन के बाद भारत से स्थलांतर करके पाकिस्तान में गए मुसलमानों की प्रतिष्ठा पाकिस्तान में भी नहीं है। जो भारत का है, वो भारत का ही है: *वीर सावरकर पर पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत*


- *एम.एस. धोनी टी 20 विश्व कप के लिए* भारतीय टीम के मेंटर के रूप में अपनी सेवाओं के लिए कोई मानदेय नहीं ले रहे हैं: *बीसीसीआई सचिव जय शाह*


- *2041 का रीजनल प्लान बनना है उसके बारे में आज की बैठक में विचार विमर्श हुआ* अलग-अलग राज्यों से काफी सुझाव आए हैं, सुझाव के अनुसार जो सहमति बनेगी उससे 2041 का ड्राफ्ट प्लान तैयार होगा: *एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर*


- *वीर सावरकर जी महान स्वतंत्रता सेनानी थे इसमें कहीं दोमत नहीं हैं* किसी भी विचारधारा के चश्मे से देखकर राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को अनदेखा करना, अपमानित करना ऐसा काम है जिसे कभी माफ नहीं किया जा सकता: *वीर सावरकर पर पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह*


- *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान को लेकर* G20 शिखर सम्मेलन में लिया हिस्सा


- *टी20 वर्ल्ड कप* तेज गेंदबाज आवेश खान नेट बॉलर के तौर पर UAE में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे


- *महाराष्ट्र- ऊर्जा मंत्री नितिन राउत बोले* कोयले की कमी से 7 यूनिट बंद, राज्य में संकट गहराया


- *बदायूं- रामलीला कमेटी धरने पर बैठी* सीओ पर लगाया अभद्रता करने का आरोप, कार्रवाई की मांग पर अड़े मेला पदाधिकारी, मौके पर पहुंचे एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा, कल बिल्सी बाजार बंद की भी धमकी दी, बिल्सी रामलीला महोत्सव का मामला।


- *फर्रूखाबाद- 2 दरोगा के खिलाफ कुर्की का वारंट* कोर्ट में हाजिर न होने पर कुर्की का वारंट, दोनों के खिलाफ पहले भी NBW जारी है, दोनों दरोगा पर 2016 में लूट का आरोप, दरोगा आदेश वर्मा, गौतम कुमार पर आरोप, एंटी डकैती कोर्ट ने जारी किया आदेश।


- *भारी बारिश के कारण कोयले का संकट हुआ* अब हो रही है पर्याप्त सप्लाई : *कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी*

Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image