शामली हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कौशिक व करनाल रोड पर स्थित सिद्ध पीठ बालाजी धाम पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर जन कल्याण के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया
उसके उपरांत श्री बालाजी की प्रतिमा के समक्ष शीश झुका कर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी दोबारा से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बने l यही कामना करते हुए मन्नत मांगी इस अवसर पर श्री बालाजी धाम के पुजारी ने कहा जो भी बालाजी भक्त श्रद्धा पूर्वक शीश झुका कर मन्नत मांगता है उसकी इच्छा पूर्ण होती है l दूसरी ओर बिट्टू कुमार जिला प्रभारी चौधरी रविंदर सिंह काल खंडे जिला संयोजक सुधीर राणा प्रदीप निरवाल अनुज गोयल अमित गर्ग जिला उपाध्यक्ष अनुराग गोयल जिला मंत्री वरुण वशिष्ठ जिला संगठन महा मंत्री विकी कुमार जिला कोषाध्यक्ष आशीष निरवाल जिला आईटी संयोजक लोकेश योगी जिला सह जिलाआईटी संयोजक उपेंद्र दिवेदी नगर संयोजक मनोज रूहेला नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता भानु प्रताप उपाध्याय डॉ राजेंद्र सिंह बालन अमरीश शर्मा सुमित कोशिश मांगेराम नामदेव आदि में भी अंगामी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतने के उपरांत उत्तर प्रदेश में माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी की सरकार बनने की कामना श्री बालाजी से की l