श्रीमान जिलाधिकारी महोदय, शामली जनपद शामली
-
महोदय,
निवेदन यह है कि प्रार्थीया निशी रानी पत्नी निशीकान्त संगल सभासद वार्ड-23 व सदस्य जिला योजना समिति शामली है। श्रीमान जी हनुमान रोड पर सिटी बिजली घर के पास सार्वजनिक शौचालय है। जिसमें दो शौचालय पुरूष व एक महिला शौचालय है जिसमें इन तीनों शौचालयों में वास करने के लिए सिस्टन ही नहीं है और दो वासवेशिन है जिनमें पानी भी नहीं आता है। दो यूरीनल है जिनकें नीचे पैडी भी नहीं बनी हुई है। जिससे सारा यूरीन वहीं फर्श पर पड़ा रहता है इसी सार्वजनिक शौचालय के पीछे एक शौचालय जो नगर पालिका द्वारा ही बनाया गया है। दोनों शौचालयों के बद से बदतर हाल जनमानस के उपयोग हेतु नयें शौचालय बनाये गये थे सफाई ना होने की वजह से अत्यन्त समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कृपया जनहित को ध्यान में रखते हुए इन शौचालय की सफाई करवाना अत्यन्त आवश्यक है। अतः श्रीमान जी इस कार्य को करवाने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी
निशी रानी
निशी रानी पत्नी निशीकान्त संगल सभासद वार्ड- 23 व सदस्य जिला योजना समिति शामली
• जनपद – शामली