भाजपा की सभा में छात्रों ने लगाए चौ. जयंत जिंदाबाद के
नारे मेरठ: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सभा में भाजपाई उस वक्त हैरान रह गए, जब दर्जनभर छात्रों ने रालोद जिंदाबाद और चौ. जयंत जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। भीड़ जुटाने का प्रबंधन भी सवालों के घेरे में आ गया। छात्रों ने बताया कि उन्हें कालेज प्रबंधन ने सेमिनार बताकर भेजा, लेकिन यहां पता चला कि भाजपा का कार्यक्रम है। छात्र भाजपा का बैनर और पोस्टर देखकर नाराज हो गए। उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी देर तक हंगामा चलता