कैराना विधानसभा इकरा हसन सपा गठबंधन की प्रत्याशी

 नाहिद हसन की गिरफ्तारी के बाद सपा ने बदला प्रत्याशी, अब उनकी बहन इकरा को टिकट



हालांकि इकरा के लिए बुढाना सीट से टिकट की मांग परिवार कर रहा था परंतु बुढाना विधानसभा गठबंधन में रालोद के हिस्से में आई वहां से आरएलडी के राजपाल बालियान गठबंधन ने मैदान में उतारा हे

पुराने मामले में सरेंडर करने गए नाहिद हसन को  पुलिस ने गिरफ्तार करके  14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। नाहिद हसन और उनकी मां तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों पर पिछले साल यह केस दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद नाहिद पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था। इन हालात में नाहिद हसन चुनाव नहीं लड़ सकते थे इसीलिए सपा ने फौरन प्रत्याशी बदलने का फैसला कर लिया। लेकिन कैराना में चूंकि नाहिद हसन मरहूम मुनव्वर हसन एवं पूर्व सांसद तबस्सुम हसन के बेटे के साथ ही शामली जिले के कद्दावर खानदान से ताल्लुक रखते हैं इसलिए उनकी बहन इकरा को ही प्रत्याशी बनाया गया


नाहिद हसन पर दर्ज  मुकदमो की लंबी फेहरिस्त है जो इस प्रकार है


[D] वर्ष 2012 में सहारनपुर जनपद के गंगोह क्षेत्र में चुना उड़नदस्ताकेत आरजो प्रभारी अरविद प्रताप सिंह ने नाहिद हसन रिजवान के खिलाफ 26 जनवरी 2012 को 107-110 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की थी।


19 मार्च 2014 को दारोगा 11 जुलाई 2019 को 323, धर्मपाल सिंह नेा थाने में पारा 332 562, 353 427 व 307 के सहय आइपीसी 100 के तहत नाहिद हसन आदी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। यह मामला जनसमा करने से संबंधित या


[D] वर्ष 2013 में तीन जुलाई को सकती क्षेत्र लेखपाल विनोद आइपीसी धारा 147,148, 353332 364 396 504, 506 के तहत कराना में दर्ज कराया था।


वर्ष 2018 में आइपीसी 147342504, 50665 - आईटी एक्ट के तहत नोएडा निवासी मुकेश कुमार बजरंगी चौधरी


17 जनवरी 2018 को राना कोतवाली में मोहम्मद अली ने आइपीसी 420, 467, 408379 427, 504505 नाहिद हसन अन्य के किया।


[D] एक जुलाई 2010 को आइपीसी की धारा 504, 506 के तहत अब न एनसीआर दर्ज कराई।


बाना डिझाना पर मामला दर्ज हुआ। [D] [जीनाना कोतवाली में 22 जुलाई 2019 को दारोगा सुधीर कुमार ने धारा 153 153 153502) के मुकदमा दर्ज कराया।


[D] जुलाई 2000 में कैराना में सराय की जमीन पर दुकान प्रकरण में भी विवादित बयान दे डाला था। यह भागाला भी दर्ज कर लिया गया था। जबकि इससे तीन वर्ष पहले क भीड़ द्वारा ट्रेन रोकने करने के मामले में भी नाहिद हसन भीड़ के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
शामली के नए डीएम रविंद्र कुमार 2011 बैच सिक्किम कैडर के अधिकारी 1981 किसान परिवार में जन्म कवि हृदय
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान