कांधला रालोद प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी के सामने ही मुसलमान जाटो पर भड़के
कहां कैराना विधानसभा में नाहिद को जाटों के वोट नहीं मिले तो शामली विधानसभा में नहीं देंगे प्रसन्न चौधरी को वोट जैसे-जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं जाट मतदाता और मुसलमान मतदाताओं में बढ़ने लगी है खाई वाक्य काधंला कस्बे का है जहा डोर टू डोर कैंपेन कर रहे थे प्रसन्न चौधरी रालोद प्रत्याशी एक मीटिंग में प्रश्न चौधरी के सामने ही मुसलमान मतदाता नाहिद हसन को लेकर प्रसन्न चौधरी और जाट मतदाताओं पर भड़क उठे गंभीर आरोप लगाते हुए कैराना विधानसभा को आधार बनाकर नाहिद हसन जिंदाबाद के नारे लगाने लगे