छात्रो पर पुलिस बर्बरता सत्ता का बेरहम चेहरा विपक्ष भी गैर जिम्मेदार जेपी आंदोलन की याद ताजा अचल जैन

 छात्रों पर पुलिस की बर्बरता सत्ता का क्रूर चेहरा

दिखा रही है परंतु यह भी सच है जब जब सरकारों में ऐसा करो वह बार जनता के साथ किया है वह बड़े आंदोलन का सबब बना है ऐसे स्वतंत्र भारत में छात्रों का सबसे बड़ा आन्दोलन जयप्रकाश नारायण के समय हुआ था। उसमें छात्रों की भूमिका इतनी अधिक थी कि उसे जेपी आंदोलन के साथ साथ छात्र आंदोलन भी कहा गया। उस आन्दोलन के बाद सरकार बदली, राज्यों की सत्ता में भी उस आंदोलन से निकले नए योद्धा काबिज हो गए। पर छात्रों को क्या मिला? कुछ नहीं! बिहार में ही 20 वर्षों तक सारी नियुक्तियां ठप्प रही और एक पूरी पीढ़ी तबाह हो गयी।


तब लोकतांत्रिक भारत में पहली बार लगा कि छात्रों के बल पर भी सरकार बनाई और गिराई जा सकती है, सो सारे दलों ने अपने अपने छात्र संगठन खड़े कर लिए। पर सच यही है कि कांग्रेस हो या भाजपा, सपा-बसपा हो या राजद-जदयू, तब से अब तक सबने छात्रों को ठगा ही है।


कल से बिहार और यूपी में छात्रों पर चली लाठियों की तस्वीरें और वीडियो देख रहा हूँ। जो लाठियां लाल किले पर चढ़ कर झंडा फाड़ देने वाले गद्दारों पर न चल सकीं, वह छात्रों पर कहर बन कर टूट रही थीं। जिन लड़कों के साथ संवाद होना चाहिए था, उन्हें बर्बाद किया जा रहा था।


जितना मैं समझ पा रहा हूँ यह मुद्दा इतना भी बड़ा नहीं था, कि बिना लाठी भांजे इसका हल नहीं निकलता। इसको शान्ति पूर्ण तरीके से भी सुलझाया जा सकता था। पर इन सरकारों ने जाने कैसे मूर्खों के हाथ में व्यवस्था की डोर थमाई है, जो बच्चों के हाथ पैर तोड़ने में लग गए... बिना झिझक के कह सकता हूँ, बहुत बुरा है यह! बहुत ही बुरा...


नौटंकी देखिये, एक ओर निर्मम हो कर छात्रों पर लाठियां बरसाने वाली सत्ता होती है, और दूसरी और होता है उन्हें उकसा कर रेल की पटरी उखाड़ने और आग लगाने को उकसाने वाला विपक्ष! हालांकि सच यह भी है कि देश में एक भी दल ऐसा नहीं जिसने सत्ता में रहते छात्रों पर लाठियां न चलवाई हों, पर विपक्ष में रहते समय सारे ही दल छात्रों के हितैशी होते हैं। यह भारत के सारे राजनैतिक दलों की नंगई है।


कुछ दिन रात रजाई में सोते सोते सत्ता को उखाड़ फेंकने का स्वप्न देखने वाले निर्लज्ज लोग भी हैं जो छात्रों के कंधे पर ही हथियार रख कर अपना काम निकालना चाहते हैं। स्वयं पढ़ाई और तैयारी के नाम पर दस वर्ष दिल्ली- इलाहाबाद में रह कर पिता के दो चार बीघे बिकवा देने वाले विद्वान भी है, जो असफलता का झेंप मिटाने के लिए बलिया-बनारस दौड़ते और वेव पोर्टल्स के लिए आर्टिकल लिख कर क्रांति करते हैं, उन्हें भी इसी आग में अपनी रोटी सेंक लेनी है। मैं पूछता हूँ तुम क्यों नहीं आते सड़कों पर? सरकार को उखाड़ना है तो अपने पिछवाड़े का जोर लगाओ भाई, क्यों दूसरे के बच्चों का भविष्य बिगाड़ रहे हो?


यकीन कीजिये, जितनी बुरी छात्रों पर लाठी चलवाने वाली सरकार है, उतने ही बुरे हैं ये धूर्त जो घर से इलाहाबाद पढ़ने गए छात्रों को आग लगाने की शिक्षा देते हैं।


मैं यूपी सरकार से जरूर उम्मीद करता हूँ कि लाठी चार्ज के सारे दोषी अधिकारियों को दंडित करे। खबरों में देखा कि कुछ छात्रों पर केस दर्ज हुए हैं। बकवास निर्णय है यह! बेहतर होता कि उन धूर्तों, अर्बन नक्सलियों, गद्दारों पर केस दर्ज किए जाते जो अपने हितों के लिए छात्रों को भक्सी झोंकते हैं।


#साभार

Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image