31 जनवरी को 'विश्वासघात दिवस' मनाएंगे किसान
नई दिल्ली, 30 जनवरी: किसानों के लंबे आंदोलन के बाद केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए, जिसके बाद किसानों ने धरनास्थल पूरी तरह से खाली कर दिया। इतना ही नहीं पिछले साल 9 दिसंबर को सरकार की तरफ से किए गए वादों के एक पत्र के आधार पर किसानों ने अपना आंदोलन वापस लिया था। वहीं अब भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने रविवार को केंद्र पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है, जिसके बाद उन्होंने कहा कि 31 जनवरी को पूरे देश में 'विरोध दिवस' मनाया जाएगा।