भाजपा से पीड़ित वन दरोगा का इस्तीफा दे हुआ समाजवादी मेहरबान खान

 दरोगा ने थामा सपा का दामन

मेरठ- भाजपा के फायर ब्रांड सरधना विधायक संगीत सोम और हस्तिनापुर से भाजपा के राज्यमंत्री दिनेश खटीक की धमकियों से परेशान होकर वन दरोगा ने सरकारी नौकरी छोड़कर सपा का दामन थाम लिया,* 


 *दिनेश खटीक मौजूदा एमएलए हैं और चुनाव प्रत्याशी भी हैं.....*


 *रविवार को वन दरोगा अजित भड़ाना ने हस्तिनापुर से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा के सामने भरी सभा में नौकरी से इस्तीफा देते हुए सपा ज्वाइन कर ली।* 


 *वन दरोगा ने भरी सभा में कहा कि विधायक, मंत्री धमकाकर वोट मांगते हैं। उनसे परेशान होकर नौकरी छोड़ रहा हूं।* 


*अजित भड़ाना बुलंदशहर वन विभाग में तैनात था।*