मुजफ्फरनगर अवैध हथियारों का जखीरा बरामद तीन गिरफ्तार पुलिस को बड़ी सफलता



 मुजफ्फरनगर अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद



 अवैध शस्त्र तस्कर अभियुक्तगण को भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व उपकरण सहित किया गिरफ्तार


अवगत कराना है कि आज दिनांक 21.01.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जंगल बड़कली कट के सामने आम के बाग में अवैध शस्त्र बनाते हुए 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। 


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*

*1.* राजेश उर्फ रजनीश पुत्र चरण सिंह निवासी होशियारपुरी बुढाना मोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*2.* सरफराज पुत्र असलम निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*3.* शाहिद उर्फ ढौला पुत्र नसीम निवासी म0न0-58 दरोगा की कोठी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।


*बरामदगीः-*

51 तमंचे अधबने 315 बोर।

48 तमंचे अधबने 12 बोर।

18 पौनिया 12 बोर अधबने।

02 बन्दूक 315 बोर।

03 बन्दूक 12 बोर।

03 पौनिया 12 बोर।

04 तमंचे 315 बोर 

02 तमंचे 12 बोर।

10 जिन्दा कारतूस 315 बोर।

04 जिन्दा कारतूस 12 बोर।

05 खोखा कारतूस 315 बोर।

04 खोखा कारतूस 12 बोर

*असलाह बनाने के पुर्जेः-* 11 नाल 12 बोर पौनिया की, 31 नाल 12 बोर तमंचे की, 10 नाल 315 बोर तमंचे की, तमंचे की कुल 44 पीस लोहा, 28 गुटके 12 बोर, तमंचे की फायरिंग पिन वाली, 86 गुटके 315 बोर तमंचे की फायरिंग पिन वाली, 15 तमंचे की अधबनी बाडी, 14 फायरिंग पिन, 150 स्प्रिंग, 16 बडी व छोटी रिपिट, 38 ट्रिगर, 21 हैमर, 70 लकडी की चाप

*असलाह बनाने के उपकरणः-* कुल 06 आरी कुल 30 आरी ब्लेड,कुल 05 सिंडासी , 01 चूडी काटने वाला टब, 03 छोटी हथौडी, 01 बडा हथौडा, 04 पिलास, 05 चाबी, 03 गोटी चाबी टी टाईप, 05 पेंचकस, 07 रेती, 05 पाने, 02 गोटी चाबी एल टाईप, 04 छैनी, 01 कौआ रिंच, 02 तेल की कुप्पी, 01 हाथ वाली ड्रिल मशीन, 04 बरमा, 01 डिब्बा पेचकस औजार, 01 लोहे का इंचटेप, 02 बड़ी चाबी पेंच खोलने वाली, 03 लोहे की पत्ती, 01 कैंची, 52 ग्लेण्डर के ब्लेड काटने वाले, 25 ग्लेण्डर के ब्लेड घिसने वाले, 01 ग्लेण्डर मशीन, 01 वैल्डिंग मशीन, 02 लकडी के बडे गुटके, 01 लोहे का गुटका, 01 वैल्डिंग रोड का डिब्बा, 50 मीटर केबल, 01 बल्ब व 01 होल्डर आदि


*नोट:-* गिरफ्तार *अभियुक्तगण पर हत्या, गैगस्टर, आयुद्ध अधि0 आदि संगीन धाराओ में करीब आधा- आधा दर्जन से अधिक अभियोग* दर्ज हैं तथा अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।



   मीडिया सेल

मुजफ्फरनगर पुलिस

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image