कैराना स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने आबकारी सिपाही से गाली गलौज करते हुए गाड़ी चढ़ाई बाद में मांगी माफी

 स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने यमुना बि्ज 


चैकिंग कर रहे आबकारी विभाग के सिपाही पर  जान से मारने की नियत कार को चढाने का प्रयास किया। सिपाही ने बोनट पर से कूदकर बचायी जान ।



न्यूज कैराना 6फरवरी


शनिवार को दोपहर  विधानसभा सभा के चुनाव के मद्देनजर रखते शराब तस्करी रोकथाम के लिए आबकारी विभाग इस्पेक्टर लक्ष्मी वाजपेयी अपनी सयुक्त के साथ 

टीम यमुना बि्ज कैराना पर चैकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक व्यक्ति पता नाम नामालूम चिल्लाकर पीडित सिपाही अमित कुमार गाँली गलौच करने लगा सिपाही अपनी  डयूटी मे मगन रहा उसकी बातो अनदेखा कर दिया इतने ही विपक्षी स्वीफ्ट कार लेकर  लापरवाही तेजी पीडित सिपाही को जान से मारने की फिराक से ऊपर चढाते हुए सिपाही ने सिखाये गये टेनिंग के हुनर से बोनट पर चढकर जान बचायी। पीडित सिपाही गिर गया जिसमें टीम ने आकर विप क्षी की कार से जान बचायी। कार पृ स्टेटिक मजिस्ट्रेट लिखा हुआ था। दोबारा विपक्षी कार रोककर बोला की तेरे जैसे सिपाही क्या बोलता स्टेटिक मजिस्ट्रेट हूँ कल भी आऊगां आज बच गया  मोका मिला तो जान से मार दूगाँ।


पीडिता ने थाना कोतवाली कैराना मे विपक्षी के खिलाफ तहरीर कार्यवाही करने की गुहार लगायी।


इसके अलावा जब आबकारी विभाग के सिपाही ने अपने आलाअधिकारियों को घटना के बारे अवगत कराया तो आन फानन रह गये  जिसमे  आलाअधिकारियों ने मिलकर स्टेटिक मजिस्ट्रेट भूपेन्द्र ss73ने सिपाही से माफी मांगकर माफी नामा कराकर मतभेद खत्म करते


निस्तारण करा दिया।

Ak sharma bidoli

Comments
Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
वीपी सिंह सामाजिक न्याय के प्रखर प्रहरी, मास्टर विजय सिंह
Image
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image