नेट परीक्षा पास कर अतुल ने किया क्षेत्र का नाम रोशन
मुज़फ़्फ़रनगर। दिसंबर माह में संपन्न हुई नेट परीक्षा में जनपद के युवा ने बाजी मारते हुए अपने क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन किया है।हाल ही में जारी हुए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा परिणाम में अतुल रघुवंशी ने यह परीक्षा पास की है। अतुल रघुवंशी मूल रूप से तितावी थाना क्षेत्र के गांव
ढिंढावली के रहने वाले हैं और वर्तमान में संतोष विहार में रह रहे हैं। इनके पिता विजेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद से गत वर्ष ही रिटायर हुए हैं। इन्होंने शहर के ही श्रीराम कॉलेज से एमबीए किया है। गत वर्ष कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से जब घर से कार्य करना आरंभ हुआ तभी से उन्होंने इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने की ठान ली थी। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को देते हैं। उनका मानना है कि जीवन में निरंतर आगे बढ़ते हुए स्वयं को श्रेष्ठ बनाने का प्रयास करते रहना चाहिए। उनका मुख्य लक्ष्य सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करना है। अतुल वर्ष 2018 में यूपी पीसीएस की मुख्य परीक्षा तक भी पहुंच गए थे परंतु नौकरी में रहते हुए वह पूर्ण सफलता अर्जित नहीं कर सके थे। वर्तमान में अतुल नोएडा में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत हैं।