शामली जाट अखिलेश की नहीं योगी के दीवाने

 जाट अखिलेश के नहीं आदित्यनाथ योगी जी के दीवाने


हैं शामली विधानसभा क्षेत्र के जाटों से जब पूछा गया के योगी जी औरत है इसमें किसे पसंद करते हो तो उन्होंने योगी जी को पसंद किया यही नहीं वहां पर पांच जात बिरादरी के लोग बैठे हुए थे उनसे जब सवाल किया गया गठबंधन में कई लोग हैं बैठे हुए लोगों में और भाजपा के साथ के लोग हैं तो 5 लोगों में 4 लोग

भाजपा के मिले एक आरएंडी गठबंधन का र्सन चौधरी के सामने कुछ शरारती तत्व जाटों के भूसा भरने को कह रहे थे और आरएलडी प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी चुप खड़े सुन रहे थे इससे भी ज्यादा उन्हें कह रहे थे के अकेले में बात करेंगे सबके सामने नहीं क्योंकि इन्हें ऐसा लगता है पैसे से सब कुछ खरीद लिया जाता है गलती भी नहीं मिली राजनीति में हो भी ऐसा ही रहा है पैसे का उपयोग में दुरुपयोग हो रहा है परंतु इस बात से जाट खफा है जाट प्रत्याशी होते हुए वहां उन्होंने मुखर विरोध तो नहीं किया यह बात निश्चित ही आरएलडी उम्मीदवार के लिए घाटे का सौदा होने वाली है इससे जाट प्रसन्न चौधरी से खफा है

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image
बागपत इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर एवं ग्रामीणों मे झड़प एनकाउंटर करने का आरोप देवेंद्र चौहान
Image
दो_शब्द_प्रेम_के..... बहुत सुंदर कहानी है पढ़ना जरूर एक देवरानी और जेठानी में किसी बात पर जोरदार बहस हुई और दोनो में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे का मुँह तक न देखने की कसम खा ली और अपने-अपने कमरे में जा कर दरवाजा बंद कर लिया। परंतु थोड़ी देर बाद जेठानी के कमरे के दरवाजे पर खट-खट हुई
Image
हरामखोर एएसपी बागपत गली के गुंडे की तरह गाली देते हुवे उल्टा चोर प्रत्याशी उठा ले गया देखें वीडियो
Image