एक लड़की जो अपनी को यूक्रेन में स्थित होने का दावा करते हुए सरकार और भारतीय चैनलों पर वीडियो मैं आरोप लगा रही है
रही है जिसकी अभी पूरी पुष्टि तो नहीं की जा सकती परंतु अगर इस लड़की की बात सच है तो भारत सरकार देश से झूठ बोल रही है कि बच्चों को सुरक्षित निकाला जा रहा है जबकि लड़की के अनुसार वह आरोप लगा रही है भारत की एंबेसी में विक्रम नाम के अधिकारी पर कि वह बच्चों का फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझ रही हो जबकि यूक्रेन में भारतीय बच्चे भयभीत है उन्हें वहां डांस बंधने वाला भी कोई नजर नहीं आ रहा और भारत सरकार यहां बड़े-बड़े वादे कर रही है समझ में नहीं आता कौन झूठा कौन सच्चा क्योंकि बच्ची कह रही है कि भारतीय चैनलों पर जो दिखा जा रहा है वह सच नहीं है भारत सरकार का पर आयोजित कार्यक्रम है यह देखने में भी आता है के कुछ प्राइवेट चैनल तो देश के सरकार जैसा चाहती है ऐसी खबर चलवाती है इससे लड़की की बात सही भी नजर आ रही है यह जांच का विषय है अगर ऐसा हो रहा है तो निश्चित ही भारतीय अभिभावकों को सड़कों पर आकर अपनी बात रखनी चाहिए
देखें यूक्रेन में फसी मेडिकल छात्रा एंमबेसी भारत सरकार न्यूज़ चैनलों पर गंभीर आरोप का वीडियो वायरल