यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत, MBBS कर रहा था चंदन जिंदल, पिता अब भी युद्धक्षेत्र में फंसे
भोपाल। रूस व यूक्रेन में जारी युद्ध में एक और भारतीय छात्र की मौत हो गई है. पंजाब के बरनाला के रहने वाले चंदन जिंदल ने दम तोड़ दिया बरनाला के रहने वाले चंदन जिंदल के पिता अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. चंदन वहां (यूक्रेन में) बीमार था और आईसीयू में भर्ती था. बीमार बेटे की देखरेख के लिए उसके पिता कुछ दिनों पहले ही यूक्रेन गए थे.
ब्रेन हैमरेज का शिकार हुआ चंदन
यूक्रेन में एमबीबीएस 4 ईयर का छात्र चंदन वहां पढ़ाई कर रहा था. 2 फरवरी को उसे हार्ट अटैक आया था. इसी दौरान वह ब्रैन हैमरेज का शिकार हो गया. डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन भी किया था लेकिन ऑपरेशन के बाद वह कोमा में चला गया था. 2 मार्च को उसने दम तोड़ दिया. चंदन के बीमार होने की खबर मिलते ही 7 फरवरी को उसके पिता शीशन कुमार जिंदल और ताऊजी कृष्ण कुमार जिंदल यूक्रेन गए थे. कुछ दिन बाद तायाजी तो लौट आए थे लेकिन चंदन के पिता अभी भी वहां फंसे हुए हैं.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
दो मार्च को चंदन जिंदल के निधन खबर सुनने के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. बरनाला में जिला प्रबंधकीय परिसर के सामने गली में रहने वाले चंदन जिदल की मां किरण जिंदल और बहन रशिमा जिंदल के आंसू नहीं रुक रहे हैं. बरनाला शहर में भी माहौल गमगीन है. परिजनों और शहर की समाजसेवी संस्थाओं ने केंद्र सरकार से मांग की है कि मृतक की देह और वहां फंसे उसके पिता की सकुशल भारत वापसी के प्रयास तेज किए जाएं।