विशेष जानकारी
*जनपद शामली में वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले 35 हजार से ज्यादा बुजुर्गो की पेंशन पर संकट के बादल मडरा रहे है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जिनके आघार बैंक खाते एवं पेंशन पोर्टल http://sspy&up-up-gov-in से लिंक नही होगे, उनको वृद्धावस्था पेंशन नही मिलेगी। जनवरी से मार्च 2022 तक जनपद शामली के 38964 वृद्धावस्था पेंशनार्थियों के खातों मे रू0 116892000 की धनराशि चतुर्थ किश्त के रूप में भेजी जा चुकी है परन्तु शासन द्वारा निर्देश दिये गये है कि जिन लाभार्थियों के पेंशन पोर्टल पर आधार प्रमाणीकरण एवं बैंक खातों में आधार लिंक नहीं होते है, उनको माह अप्रैल, 2022 से वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नहीं दिया जायेगा, जबकि ऐसे पेंशनर्श को फर्जी मान कर इनकी पेंशन बन्द कर दी जायेगी। ऐसे में विभाग द्वारा जल्द से जल्द पेंशनर्श के दस्तावेज जमा कराने पर जोर दिया जा रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि समस्त वृद्धावस्था पेंशनधारक आधार कार्ड, बैंक की पासबुक की छाया प्रति मोबाईल नम्बर सहित जिला समाज कल्याण ऑफिस, विकास भवन, ग्राम गोहरनी, अथवा नजदीकी विकासखण्ड कार्यालय में ग्राम विकास अधिकार*
*निशिकांत संगल टीम मानस अजय संगल शामली 9760031097*