*शर्मनाक- बाइक पर पिता का शव लेकर सीएचसी से घर पहुंचा बेटा, फोटो वायरल*
बाराबंकी । हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। शव वाहन न उपलब्ध होने पर परिजन बाइक से शव को ले जाने को मजबूर हो गये। इसी बीच किसी ने इसका फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है, जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
सुबह थाना के रजवापुर थलवारा गांव के 52 वर्षीय व्यक्ति शिवशंकर गौतम क्षय रोग से पीड़ित था। सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोग सीएचसी हैदरगढ़ लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थोड़ी देर बाद शव को ले जाने के लिए 108 डायल किया। फोन उठने पर सामने वाले व्यक्ति ने बताया कि शव ले जाने के लिए सीएचसी पर वाहन उपलब्ध नहीं है।
इसके बाद परिजन शव ले जाने के लिए वाहनों को ढूंढते रहे। काफी देर जब वाहन ना मिला तो बेटा गांव के एक व्यक्ति की बाइक पर अपने पिता के शव को किसी तरह बैठाकर घर लेकर पहुंचा। शव को बाइक पर ले जाते हुए देख लोगों ने इसकी वीडियो व फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब यह फोटों मंगलवार को वायरल हो गई है जो सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को मुहं चिढ़ाने का काम कर रही है।
इस मामले में हैदरगढ़ सीएचसी अधीक्षक मुकुंद पटेल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शव वाहन जिला चिकित्सालय में रहता है। सीएचसी पर उपलब्ध नहीं हैं।
---------