यूक्रेन से सकुशल वापस लोटी अंजलि बाल्मीकि समाज में खुशी की लहर अरविंद झंझोट

 शामली 6 मार्च 2022 को कुमारी अंजलि वाल्मीकि के यू क्रेन से सकुशल भारत में लौटने पर वाल्मीकि समाज द्वारा हार्दिक उसका स्वागत


किया गया जिसमें यूक्रेन  पर रूस द्वारा किए जा रहे हमले में इस चल रहे भीषण युद्ध में केराना निवासी कुमारी अंजली वाल्मीकि पुत्री बिट्टू पहीं वाल बाल्मीकि के यूक्रेन विदेश से सकुशल लौटने पर राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिला सचिव शामली अरविंद झंझोट एवं वर्गिस झंझोट खुशीराम गहलोत तेजपाल मह रोल पंडित महेंद्र धवन भूषण वाल्मीकि नंदू प्रसाद वाल्मीकि ने कुमारी अंजली वाल्मीकि के निवास पर पहुंचकर सभी ने हार्दिक स्वागत किया और वाल्मीकि समाज के लोगों ने भी कुमारी अंजली वाल्मीकि का हार्दिक स्वागत किया कुमारी अंजली वाल्मीकि की कुशलता का एवं आशीर्वाद देने के लिए लोगों ने  भा री संख्या में पहुंचकर कुमारी अंजली वाल्मीकि को आशीर्वाद दिया भवदीय अरुण झंझोट

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image
बागपत इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर एवं ग्रामीणों मे झड़प एनकाउंटर करने का आरोप देवेंद्र चौहान
Image
दो_शब्द_प्रेम_के..... बहुत सुंदर कहानी है पढ़ना जरूर एक देवरानी और जेठानी में किसी बात पर जोरदार बहस हुई और दोनो में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे का मुँह तक न देखने की कसम खा ली और अपने-अपने कमरे में जा कर दरवाजा बंद कर लिया। परंतु थोड़ी देर बाद जेठानी के कमरे के दरवाजे पर खट-खट हुई
Image
हरामखोर एएसपी बागपत गली के गुंडे की तरह गाली देते हुवे उल्टा चोर प्रत्याशी उठा ले गया देखें वीडियो
Image