क्या है आज पेश होने वाला अपराधिक पहचान विधायक

 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज लोकसभा में आपराधिक प्रक्रिया पहचान विधेयक पेश


करेंगे क्या है अपराधिक पहचान विधायक इस विधेयक का उद्देश्य अपराधियों और अन्य व्यक्तियों की पहचान के लिए पुलिस को उनके अंगों और निशानों की माप लेने का अधिकार होगा इसके तहत उंगली के निशान पैरों और हथेली के निशान फोटोग्राफ्स रेटिना स्कैन जैविक नमूने दस्तखत लिखावट में आंख की पुतली से जुड़े सबूतों को सुरक्षित रखा जाएगा कानून बनने के बाद किसी भी मामले में दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार हुआ आरोपी पुलिस अधिकारियों को अपनी पहचान से जुड़े माफ देगा यह विधेयक 1920 की जगह लेगा पहले कानून केवल फिंगर फुटप्रिंट लेने का इजाजत थी इसके अलावा मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद फोटोग्राफर किया जा सकते थे