पेपर देने के बाद गायब हुई हाई स्कूल की छात्रा हरियाणा से बरामद
बिडौली10 अप्रैल : शनिवार को कमालपुर के परीक्षा केंद्र से पेपर देने के बाद छुट्टी के समय संदिग्ध रूप से गायब हुई हाई स्कूल की छात्रा को आज हरियाणा से बरामद कर दिया गया है । इस मामले में पुलिस आगे की औपचारिकता पूरी कर रही है ।
कमालपुर के परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल के सामाजिक विषय का पेपर देने के बाद एक नाबालिग छात्रा संदिग्ध रूप से गायब हो गई थी । बताते हैं कि उसका बाबा काफी देर तक इंतजार करता रहा । मगर उसका कुछ पता ना चला । काफी तलाश करने के बाद बाबा चंदन ने पुलिस को सूचना दी । और अज्ञात में 363 का मुकदमा भी देर शाम पंजीकृत कर लिया था ।
पुलिस की बात माने तो हरियाणा के जींद पुलिस की ओर से शामली पुलिस को गायब छात्रा के मिलने के बारे में फोन पर बताया गया था । इस पर जांच अधिकारी आज सुबह हरियाणा पहुंचे और वहां से छात्रा को बरामद कर ले आए प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लड़की बरामद हो गई है । और आगे की कार्यवाही पूरी की जा रही है । बता दें कि लड़की के मां बाप नहीं है । बाबा ही उसकी देखभाल करते हुए परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र लेकर जाया और आया करता था ।
Ak sharma bidoli