गोरखपुर
गोरखनाथ मंदिर गेट पर पीएसी के जवानों पर हमला,सिरफिरे ने किया धारधार हथियार से जवानों पर हमला ,सिरफिरे के हमले में दो पीएसी के जवान हुए घायल ,घायल PAC जवानों को भेजा गया गोरक्षनाथ चिकित्सालय ,पुलिस ने सिरफिरे को किसी तरीके से पकड़ लिया है ।
ADG, DIG और SSP मौके पर पहुंच छानबीन में जुटे
धारदार हथियार से किया था हमला-ADG अखिल कुमार
जवानों ने हिम्मत दिखाकर उसको पकड़ा-ADG अखिल सहाब यह बेतुकी बातें ही पुलिस को कमजोर किए जा रही है जवानों के हाथ में राइफल होनी चाहिए थी क्यों नहीं थी पूरी दुनिया ने वह वीडियो देखा देख रही है जिसमें पुलिस के दर्जनों जवान जान बचाकर इधर-उधर भाग रहे हैं हा जनता ने यहां आतंकी पर पथराव किया हिम्मत के साथ डटी रही पुलिस जान बचाने पर लगी हुई थी अपनी
हमला करने के दौरान धार्मिक नारे भी दे रहा था--ADG
टेरर एंगिल को भी रूल आउट नहीं कर सकते-ADG