शामली झिंझाना कोतवाल का पैदल मार्च अपराधियों को खुला संदेश रिपोर्टर एके शर्मा

 कोतवाल ने चार्ज संभालते ही पैदल मार्च कर अपराधियों को दिया कड़ा संदेश




   झिंझाना 6 अप्रैल । शामली कप्तान के पीआरओ रहे इंस्पेक्टर रोजन त्यागी ने कोतवाली झिंझाना का चार्ज संभाल कर कस्बे में पैदल मार्च कर अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है। निवर्तमान थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह का पुलिस क्षेत्राधिकारी बनकर झिंझाना छोड़ने का सपना अधूरा रह गया है। उनको थाना कांधला का इंचार्ज बना कर भेजा गया है। थाने पर आज नवागंतुक इंचार्ज का स्वागत एवं निवर्तमान प्रभारी को स सम्मान विदाई दी गई।

प्रभारी निरीक्षक रोजन त्यागी ने चार्ज लेने के बाद पुलिस स्टाफ की बैठक ली और दोपहर बाद नगर में अपनी टीम के साथ पैदल मार्च कर अपराधियों के प्रति सख्ती बरतने का कड़ा संदेश दिया है।

   बताते चलें कि लगभग 15 माह तक प्रभारी निरीक्षक पद पर डटे रहे पूर्व कोतवाल श्यामवीर सिंह ने कस्बे की आर्य समाज धर्मशाला में व्यापारियों द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा था कि पुलिस क्षेत्राधिकारी बनने तक झिंझाना से मुझे नहीं हटाया जाएगा। मगर उनका यह सपना अभी अधूरा रह गया है और उन्हें कांधला कस्बे का प्रभारी निरीक्षक बनाकर स्थानांतरित कर दिया गया है।

    गौरतलब हो कि शामली करनाल हाईवे पर स्थित गाड़ी वाला चौराहे पर फ्लाईओवर के निर्माण के चलते बीते 8 - 9 महीने पहले

 एक चाय विक्रेता एवं अन्य दुकानदारों के सामने पुलिस का अस्थाई बैरक 5 - 7 दिन के लिए ही रखवाया गया था। जिससे दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट लगातार बना हुआ है। दूसरे वहां अनेक सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है और बड़े वाहनों को मोड़ने में भी परेशानी हो रही है। और चाय विक्रेता की अपील को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा। अब देखना होगा कि नए कोतवाल इस जनहित की समस्या को सुलझाने में कैसे पहले करते है।

Ak sharma bidoli

Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image