शामली ओघड़ पीर श्री श्री 1008 श्री सिद्ध बाबा न्यादरनाथ जी महाराज दसवे द्वारी की 120 वीं पुण्यतिथि पर गांव वालों द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ भजन कीर्तन व हवन आदि के साथ मनाई
गई इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के पदाधिकारियों ने कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर सिद्ध संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया
जिसमे सर्वप्रथम गांव तपोभूमि खेड़ी विरागी समाधि स्थल में शाम के समय 4 मई को बड़ी श्रद्धा के साथ भजन कीर्तन व सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें पीर शेरनाथ जी भी सम्मिलित हुए उक्त भजनों की गूंज से सारा क्षेत्र भक्तिमय हो गया 5 मई को सुबह 9:00 बजे आचार्य पंडित राधेश्याम शर्मा ने पंडित चित्रकूट अचार्य सहयोगी पंडित शिवदत्त शर्मा आदि ने मुख्य अजमान चौधरी जुगमिंदर सिंह मलिक हरियाणा प्रदेश संरक्षक हिंदू युवा वाहिनी डॉक्टर वीरपाल सिंह ,राकेश धीमान, मास्टर वीरसेन से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ हवन संपन्न कराया हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के बिट्टू कुमार जिला प्रभारी के नेतृत्व में अरविंद कौशिक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,प्रदीप निरवाल ,मनोज रोहिल्ला नगर अध्यक्ष, मांगेराम नामदेव, पंडित महेश कुमार शर्मा ,नवीन जैन ,निशांत शर्मा आदि उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और हवन यज्ञ में आहुति देकर धर्म लाभ उठाया उसके उपरांत औघड़ पीर श्री श्री 1008 श्री सिद्ध बाबा न्यादरनाथ जी महाराज दसवे द्वारी की समाधि पर नतमस्तक होते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया और श्री गुरु प्रेम नाथ जी व दूरदराज से आए श्री गुरु चंद्र नाथ जी ,श्री गुरु राम नाथ जी, श्री गुरु फुल नाथ जी, आदि गुरुओं के चरणों में चरण वंदन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया श्री गुरु प्रेम नाथ जी ने बताया की औघड़ पीर श्री श्री 1008 श्री सिद्ध बाबा न्यादरनाथ जी महाराज दसवीं द्वारी का घोर तप करते हुए उनका दसवां द्वार खुल गया था तभी से उनका नाम दसवे द्वारी पड़ गया था इनकी समाधि पर जो भी श्रद्धालु गण श्रद्धा पूर्वक यहां पर 41 दिन तक ज्योत जलाता है उसकी मनोकामना पूरी होती है यहां पर अनेकों सिद्ध संतों की समाधिया है उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया इस अवसर पर मास्टर वीरसेन, धीर सिंह ,सोमपाल, मोनू ,मुकेश, पहल ,जगदीश, जुगमिंदर प्रधान, वीरपाल, सुभाष, शिवदत्त शर्मा, आदि सेवादार उपस्थित रहे