ज़ी न्यूज़ चीफ एडिटर सुधीर चौधरी का इस्तीफा देखे क्या है कारण मेहरबान खान

 दिल्ली- ज़ी न्यूज़ के एडिटर इन चीफ और सीईओ सुधीर चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।



जी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी विदा हो गए। उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. कई दिन से चर्चा थी कि वे या रिजाइन कर चुके हैं या छुट्टी पर गए हुए हैं.


ये चर्चा तब फैली जब उनके शो डीएनए को कोई दूसरा एंकर होस्ट करने लगा.


कहा जा रहा था कि जी प्रबंधन ने रात नौ बजे वाले DNA शो से सुधीर चौधरी को हटा दिया था जिससे वो आहत होकर छुट्टी पर चले गए हैं. डीएनए शो को अब सुधीर चौधरी की जगह जी हिन्दुस्तान के एंकर रोहित रंजन होस्ट कर रहे हैं.


ताजी सूचना है कि प्रबंधन ने सुधीर चौधरी की विदाई का अपनी तरफ से बयान जारी कर दिया है.