शामली श्रवण मास के महीने में शिव भक्तों द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन
किया गया जिसमें शिव कथावाचक ने शिव महापुराण की अमृत वर्षा का सभी शिव भक्तों को रसपान कराया
शिव श्रद्धालुओं द्वारा कबाड़ी बाजार के समीप पुरानी सब्जी मंडी में स्थित सिद्ध पीठ देवी मंदिर में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम मुख्य यजमान देवेंद्र कुमार शर्मा व उमा रानी से पंडित जी ने विधि पूर्वक पूजन कराया उसके उपरांत शिव महापुराण कथा का शुभारंभ किया गया जिसमें शिव महापुराण कथा वाचक श्री परमानंद भारद्वाज वृंदावन धाम ने शिव महापुराण कथा की अमृत वर्षा का सभी शिव भक्तों को रसपान कराया जिससे सारा क्षेत्र शिवमय हो गया कथावाचक ने शिव भजनो पर शिव श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया जिससे शिव भक्त श्रद्धा पूर्वक भजनों पर झूम उठे बहन साध्वी संगीता का अरविंद कौशिक श्रीमती शर्मिष्ठा कोशिक, व जगत प्रसाद कौशिक, प्रमोद कुमार, देवेंद्र कुमार शर्मा व उमा देवी आदि शिव भक्तों ने गले में फटका डालकर सम्मानित किया उसके उपरांत शिव शिव महापुराण व्यास पीठ पर शीश झुका कर आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दंडी स्वामी श्री रामानंद जी रहे इस अवसर पर प्रदीप कुमार पांडे, जगत प्रसाद कौशिक, अरविंद कौशिक ,प्रमोद कुमार, राम कुमार नामदेव, शिवम पांडे, प्रशांत पांडे, आशीष ,राजेंद्र बर्तन वाले ,ओमप्रकाश शर्मा, मनोज मित्तल ,संजय कुमार ,उत्तम नामदेव, प्रेमलता, श्रीमती शर्मिष्ठा कोशिक, वंशिका ,अलका, शारदा देवी, कमलेश नामदेव, प्रमिला देवी, मधु देवी, नीरा देवी ,सरोज देवी, बबीता ,आदि उपस्थित थे