शामली शिव पुराण अमृत कथा हनुमान जन्म नंदी कथा सुनकर झूम उठे भक्तगण

 शामली  श्री परमानंद भारद्वाज कथावाचक वृंदावन धाम ने आयोजित शिव महापुराण कथा मैं हनुमान जी का जन्म उत्सव व नंदी की कथा की अमृत वर्षा


का सभी शिव श्रद्धालुओं को रसपान कराया और हनुमान जी के भजनो पर व शिव भजन पर शिव श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया जिससे सारा क्षेत्र शिवमय हो गया आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठाया महा पवित्र श्रवण  मास के महीने में शिव श्रद्धालुओं द्वारा कबाड़ी बाजार के समीप पुरानी सब्जी मंडी में स्थित सिद्ध पीठ देवी मंदिर में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम मुख्य यजमान मांगेराम नामदेव , आदि से पंडित प्रीतम परासर शास्त्री ने विधि पूर्वक पूजन कराया उसके उपरांत शिव महापुराण कथा का शुभारंभ किया गया जिसमें  श्री परमानंद भारद्वाज वृंदावन धाम कथावाचक ने शिव महापुराण कथा मैं श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव अमृत वर्षा का सभी शिव भक्तों को रसपान कराया इसके उपरांत भगवान नंदी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा भगवान नंदी की 8 वर्ष में मृत्यु होने लिखी थी लेकिन नंदी महाराज बचपन से ही शिव भक्ति में लीन हो गए जिस पर भगवान भोलेनाथ नंदी पर प्रसन्न हो गए और उनकी मृत्यु को टाल दिया और उन्हें अपना महान बना कर अपनी सेवा प्रदान की इसलिए यह कथा हमें यह दर्शाती है की जो श्रद्धालु गन श्रद्धा पूर्वक बाबा भोलेनाथ की भक्ति में लीन होकर सब कुछ उनके ऊपर छोड़ देता है उसका कभी कोई बुरा नहीं कर सकता उसके जीवन में हमेशा मंगलमय वह खुशी ही रहती है कथावाचक द्वारा शिव पार्वती के विवाह मैं शिव भजनो की अमृत वर्षा का सभी शिव श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक रसपान किया उन्होंने ने कहा मनुष्य को सत्य मार्ग पर चलना चाहिए और अपने बच्चों में संस्कार प्रदान करें और उन्हें सिखाएं बड़ों का आदर कैसे करना चाहिए उन्होंने कहा शिव भक्तों को श्रवण मास के इस पवित्र महीने में एक लोटा जल बेलपत्र शमी के पत्ते भांग ,धतूरा, चढ़ाए और शिवलिंग पर पंचामृत से स्नान कराकर साबूत चावल, शक्कर, आदि  चढ़ाएं  उन्होंने कहा भोलेनाथ पर जल चढ़ाने से घर में कभी भी धनसंपदा की कमी नहीं रहेगी और आपके जीवन में भोलेनाथ की कृपा से यश कीर्ति  वैभव और स्वास्थ्य ठीक रहेगा श्री परमानंद भारद्वाज कथावाचक वृंदावन धाम व बहन साध्वी संगीता का अरविंद कौशिक श्रीमती शर्मिष्ठा कोशिक,  व जगत प्रसाद कौशिक, प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार पांडे आदि शिव भक्तों ने गले में शिव पटका पहनाकर व फूल मालाओ से सम्मानित किया उसके उपरांत श्री शिव महापुराण व्यास पीठ पर शीश झुका कर आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दंडी स्वामी श्री रामानंद जी रहे उनका भी शिव भक्तों ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया इस अवसर पर प्रदीप कुमार पांडे, जगत प्रसाद कौशिक, अरविंद कौशिक ,प्रमोद कुमार, राम कुमार नामदेव, शिवम पांडे, प्रशांत पांडे, आशीष ,राजेंद्र बर्तन वाले ,ओमप्रकाश शर्मा, मनोज मित्तल ,संजय कुमार ,उत्तम नामदेव, प्रेमलता, श्रीमती शर्मिष्ठा कोशिक, शालू कौशिक, वंशिका ,अलका,  शारदा देवी, कमलेश नामदेव, प्रमिला देवी, मधु देवी, नीरा देवी ,सरोज देवी, बबीता ,आदि सैकड़ों शिव भक्त उपस्थित थे

Comments
Popular posts
शामली इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष बने डॉक्टर राजेंद्र गोयल
Image
बड़ोत डॉक्टर की हत्या की खबर, शामली पत्रकार को जान से मारने की धमकी
Image
पश्चिमी यूपी के आठ जिलों में नहीं बिकेंगे पटाखे, सुप्रीम फरमान
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है