पत्रकार की पुत्री ने किया मेडिकल कॉलेज टोप

 कांधला जनपद शामली



एक बार फिर यह साबित कर दिया कि कामयाबी किसी की मोहताज नहीं होती कामयाबी हासिल करने के लिए मेहनत और हौसला होना बहुत जरूरी है रिजल्ट ऊपर वाले के हाथ में है जी हां एक बार फिर भारत मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही पत्रकार मेहरबान खान कांधला की पुत्री मिस्बा खान ने टॉप करते हुए भारत मेडिकल कॉलेज का नाम रोशन कर दिया ज्ञात रहे मेहरबान खान की पुत्री मिस्बा खान ने हाई स्कूल कांधला में टॉप किया इंटर की पढ़ाई करते हुए शामली में टॉप किया इसके बाद भारत मेडिकल कॉलेज में तीन बार लगातार टॉप करते हुए अपने मेहनत और लगन से साबित कर दिया कि मेहनत का रिजल्ट जरूर मिलता है बीएएमएस का रिजल्ट आउट होने पर मिस्बा खान वे उसके परिवार जनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया है वही डॉक्टर मिस्बा खान इस सफलता के पीछे अपने माता पिता वह कुछ शुभचिंतकों के साथ भारत मेडिकल कॉलेज के सर रवीश आलम का योगदान बता रही हैं