आम आदमी पार्टी के प्रभारी द्वारा भगवान वाल्मीकि के बारे में अपशब्दों की टिप्पणी करने पर कड़े शब्दों में निंदा की अरविंद झंझोट
शामली 23 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के मुख्यालय मोहल्ला पंसारी आन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट समय 1:00 अपने एक प्रेस बयान में कहा है कि राजस्थान निवासी हनुमानगढ़ प्रभारी आम आदमी पार्टी के नेता द्वारा पंजाब में की गई प्रेस वार्ता के दौरान भगवान वाल्मीकि जी के बारे में अपशब्दों की की गई टिप्पणी पर हम राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच एवं आदि अनार्य धर्म समाज की ओर से कड़े शब्दों में विरोध एवं निंदा करते हैं और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल जी से मांग करते हैं इस व्यक्ति की पार्टी से सदस्यता समाप्त की जाए और पंजाब सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करते हैं भगवान वाल्मीकि जी के बारे में अपशब्दों की की गई टिप्पणी पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा कर उचित कड़ी कानूनी कार्रवाई कराए जाने की मांग करते हैं और माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध करते हुए कहा है कि और भविष्य में किसी भी धर्म के बारे में या उनके ईस्ट के बारे में या उनके धर्म गुरु के बारे में कोई भी अपशब्द गलत टिप्पणी करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कानून बनाकर कार्रवाई कराए जाने की मांग की है उक्त अवसर नंदू प्रसाद वाल्मीकि अरुण झंझोट कुमारी काजल बाल्मीकि प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच शामिल रहे भवदीय अरुण झंझोट
महर्षि बाल्मीकि पर आप नेता ने की अभद्र टिप्पणी बाल्मीकि समाज में रोष अरविंद झंझोट