आदि अनार्य धर्म समाज संगठन में रामस्वरूप बाल्मीकि पूर्व सभासद एवं अरुण झंझोट हुए मनोनीत
दोनों को दिया पश्चिम उत्तर प्रदेश का प्रभार शामली आज दिनांक 28 सितंबर 2022 को आदि अनार्य धर्म समाज आधा स संगठन के संस्थापक वीरेश डॉ मुकेश अनार्य जी धर्मगुरु के निर्देशों पर राष्ट्रीय संचालक अरविंद झंझोट ने आदि अनार्य धर्म समाज मैं पश्चिम उत्तर प्रदेश के के प्रदेश संचालक के पद पर रामस्वरूप बाल्मीकि पूर्व सभासद थाना भवन एवं उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश के पद पर अरुण झंझोट जनपद शामली को मनोनीत किया उक्त अवसर पर आदि अनार्य धर्म समाज राष्ट्रीय संचालक अरविंद झंझोट ने कहा कि आदि धर्म वाल्मीकि समाज को सामाजिक सेसिक धर्म के प्रति जागरूक करने एवं समाज को नई दिशा देने के लिए समाज को एकजुट मजबूत करने के लिए समाज की उन्नति के लिए कार्य करेंगे ऐसी कामना कि हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है रामस्वरूप बाल्मीकि पूर्व सभासद प्रदेश संचालक पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने अपने संबोधन में कहा कि मैं समाज के विकास के लिए एवं संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करूंगा इस अवसर पर नंदू प्रसाद बाल्मीकि जिला संयोजक राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच अरुण झंझोट रामस्वरूप बाल्मीकि प्रमोद कश्यप शामिल रहे भवदीय अरुण झंझोट जनपद शामली