कानपुर में अनियंत्रित होकर तालाब में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली,23 श्रद्धालुओं की मौत
कानपुर के थाना साढ़ के अंतर्गत श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। हादसे में 23 श्रद्धालु की मौत और लगभग एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए हैं।वही घटना की जानकारी होती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर -
कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव निवासी शृद्धालू ट्रैक्टर-ट्राली से फतेहपुर में चंद्रिका देवी देवी मंदिर गए थे।ट्राली में करीब 40 लोग सवार थे।देर शाम वापस लौटते समय साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क किनारे तालाब में अनियंत्रित होकर ट्राली पलट गई और सभी श्रद्धालु ट्राली के नीचे दब जाए वही चीज पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दबे शवों को बाहर निकाल कर तत्काल सीएससी भिजवाया जहां पर 25 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।जबकि कई अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
क्या बोले अधिकारी -
एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर तालाब में पलट गया था। जानकारी मिलते ही तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए सीएसी से भर्ती कराया गया है।