नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्यवाही की है। नोएडा में एक बाबा ने करीब 400 करोड़ रुपए की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ था। गुरुवार की सुबह जिला प्रशासन और प्राधिकरण की टीम ने मौके पर जाकर बाबा से जमीन को कब्जा मुक्त करवाया है। बताया जा रहा है कि मौके पर नोकझोंक की स्थिति भी पैदा हुई थी, लेकिन अतिरिक्त पुलिस बल के सामने बाबा की एक न चल सकी।
*धर्म की आड़ में किया था अतिक्रमण*
मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के गेझा गांव में एक बाबा ने अपने चेलों के साथ मिलकर सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ था। धर्म की आड़ में बाबा ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके अवैध निर्माण किया हुआ था। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन की टीम के साथ पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। तीनों टीमों ने मिलकर करीब 400 करोड़ पर की संपत्ति को कब्जा मुक्त करवाया है।