जाने कौन थे सेठ चौधरी छाजूराम जी लांबा लेख विकास पवार

 अगर सेठ चौधरी छाजूराम जी लाम्बा न होते तो रहबरे आज़म चौधरी छोटूराम भी न होते

|चौधरी छाजूराम जी सिर्फ चौधरी छोटूराम के ही " गॉड फादर " नहीं , वह जाट किसान कौम के गॉड फादर थे , वह देश के आज़ादी आन्दोलन के हर क्रन्तिकारी के गॉड फादर थे | चौधरी छोटूराम के गॉड फादर थे तो जाहिर है यूनियनिस्ट पार्टी की रीढ़ थे | उस वक्त में शिक्षा की एहमियत को समझा और हमारे लोगों के लिए जाट शिक्षण संस्थाएं खुलवाई | वरना तो शिक्षा सिर्फ एक वर्ग तक ही सिमित थी |

जिस भरतपुर रियासत पर जाट नाज करते हैं , एक बार जब वह आर्थिक घाटे में थी उसको सेठ छाजूराम ने 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर उभारने में मदद की | शहीदे आज़म भागत सिंह जब फरारी पर कलकत्ता गए तो सेठ जी की ही कोठी पर ठहरे थे और उसके बाद सेठ जी ने उन्हें कलकत्ता में ही खुद के द्वारा बनवाए आर्य समाज मंदिर में शिफ्ट कर दिया | 10 जाट पलटन जो कलकत्ता में पोस्टेड थी उसके जवानों ने बगावत कर दी थी और बगावत का कारण सेठ जी की कोठी थी | पलटन के जवान सेठ जी की कोठी पर हुक्का पीने आते थे और सेठ जी की कोठी पर आज़ादी आन्दोलन के क्रन्तिकारी आते जाते रहते थे जिनका प्रभाव इन जवानों पर पड़ा पर इनके इस बगावत की मुखबरी हो गई इस लिए अंजाम नहीं दे पाए | इतना बड़ा दानवीर शिरोमणि कि जिसके नाम पर कहावत बन गई थी कि ईसा के अलखपुरिया छाजूराम सै |

सोचने वाली बात है कि इतनी बड़ी हस्ती , जिसने सबको दिया ही दिया पर बदले में इनको क्या दिया ?

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
महान कृषि वैज्ञानिक धरतीपुत्र डॉक्टर रामधन सिंह जी की जयंती पर नमन करते हुए विकास पवार भारसी
Image
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान