दिल्ली पुलिसAATS पूर्वी जिला टीम को बड़ी सफलता शातिर अपराधियों को रंगे हाथों दबोचा

 दिल्ली AATS पूर्वी जिला टीम को मिली बड़ी सफलता


दिल्ली कुछ समय से चोरों ने मचा रखा था उत्पात चोरी की वारदातों को देखते हुए दिल्लीAATS की एक टीम एसीपी ऑपरेशंस एवं पंकज अरोड़ा की देखरेख में गठित की गई

जिसे शातिर चोरों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई टीम अधिकारियों ने सूझबूझ के साथ क्षेत्र में मुखबिरो का जाल बिछाया

परिणाम स्वरूप 28 11 22 को शातिर चोर ग्रहों के दो शातिर अपराधियों को चोरी की गई रिक्शा आदी माल बेचते हुए रंगे हाथ धर दबोचा

शातिर गिरोह के पकड़े जाने से पुलिस के साथ ही क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की